सोनीपत: नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों द्वारा दंपति को पीटने का वीडियो सामने आया था. सोनीपत पुलिस ने इस मामले में 7 टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें एसडीएम डॉक्टर निर्मल नागर और एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा को शामिल किया है.
टीम को उपायुक्त ने तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम डॉक्टर निर्मल नागर ने बताया कि टोल पर महिला और उसके पति के साथ हुई घटना के बाद इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. जांच के दौरान देखा जाएगा कि इस प्रकार की वारदातों के पहले कितने मामले दर्ज हैं और इनमें क्या कार्रवाई की गई है. सभी टोल कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाई जाएगी.
एसडीएम ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी. गौरतलब है कि भिगान टोल प्लाजा पर कार सवार व्यक्ति व महिला के साथ मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में टोल कर्मी महिला व उसके पति पर डंडे भी बरसाते हुए दिख रहे हैं, जबकि महिला व उसका पति भी टोल कर्मियों के साथ झगड़ते नजर आ रहे हैं.
इसके बाद मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत करवाया. इसके बाद पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए सात टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में उपायुक्त ने भी जांच के आदेश जारी किए हैं. अब कमेटी द्वारा टोल अधिकारियों को बुला कर उनसे पूछताछ की जाएगी.