सोनीपत: कोरोना वायरस का असर अब त्योहार पर भी दिख रहा है. लोगों का मानना है कि जो रंग वह होली खेलने में प्रयोग करते हैं वो चीन से आता है और इन रंगों के प्रयोग से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है. इसी वजह से लोग इन रंगों के प्रयोग से बच रहे हैं.
'रंगों से नहीं फैलता वायरस'
लेकिन गोहाना नागरिक अस्पताल के डॉक्टर कर्मवीर एसएमओ का मानना है रंग और गुलाल से कोरोना वायरस नहीं हो सकता. लोग बेवजह अफवाह फैला रहे हैं. होली पर लोग जिन रंगों का प्रयोग करते हैं, वो अक्सर धूप में रखे रहते हैं. इसलिए उन में वायरस नहीं फैल सकता है. गुलाल में वायरस नहीं आ सकता. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. लोग आराम से त्योहार मनाएं.
कोरोना वायरस से बेरंग त्योहार
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से त्योहार बेरंग होता जा रहा है. डॉक्टरों ने लोगों को एक दूसरे हाथ ना मिलाने, पब्लिक प्लेस से बचने, खुले में थूकने और हाथों को बार-बार साफ करने की हिदायत दी हैं. जिसकी वजह से लोग एक दूसरे से मिलने में परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है
मरीजों का चल रहा इलाज
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं. वहीं भारत में करीब 39 मरीज इस वायरस की चपेट में हैं. जिनका उपचार हो रहा है. इन मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है.