सोनीपत/गोहाना: देश में कोरोना वायरस के मामले दोबारा से बढ़ रहे हैं. अगर बात सोनीपत की करें तो 2 दिन में सोनीपत जिले से 250 से ऊपर कोरोना के नए केस मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों में कोरोना के प्रति खौफ देखने को नहीं मिल रहा है.
गोहाना की अनाज मंडी से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें मार्केट कमेटी और गोहाना प्रशासन की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है. अनाज मंडी में काम करने वाले किसी भी मजदूर ने फेस मास्क नहीं पहने हैं. साथ ही अनाज मंडी में किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं की जा रही है.
अनाज मंडी में काम करने वाले मजदूर दीपेंद्र सरदार ने कहा कि गोहाना अनाज मंडी में बाहर से करीब 500 की लेबर मजदूरी करने के लिए पहुंची है. अभी तक किसी भी व्यापारी ने मास्क और सैनिटाइजर नहीं दिए हैं. हम इसके बिना ही काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में रोजाना मिल रहे कोरोना के 600 मरीज, आज से अलग-अलग इलाकों में लगे 40 वैक्सीनशन कैंप
गोहाना मार्केट कमेटी की एडिशनल सचिव सविता जैन ने बताया कि व्यापारियों को गाइडलाइन जारी की गई हैं. अनाज मंडी में आने वालों के लिए मास्क पहनना जरूरी है. फिर चाहे वो अधिकारी हों, व्यापारी हों या फिर मजदूर.