सोनीपत: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि ये सरकार बात तो किसानों से करने की कह रही है, लेकिन किसानों से बात क्यों नहीं कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक कॉल किसानों को दूर बता रहे हैं तो फिर सभी बॉर्डर पर 20-20 लेयर की सिक्योरिटी क्यों है. दीपेंद्र ने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों से बातचीत की जाए ताकि इस मुद्दे का कोई ना कोई समाधान निकल सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती
वहीं किसानों द्वारा अपनी फसल बर्बाद करने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान भाइयों से अपील है कि वे फसल बर्बाद ना करें. इससे अच्छा वे अपनी बची हुई फसल को गरीबों में दान दे दें जिससे आंदोलन को भी मजबूती मिलेगी.
निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा ये धोखा देने वाली बात और लोगों की आंखों में धूल झोंकी गई है. सरकार मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है. हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह में पंचायत का फैसला, फिजूलखर्ची करने वाले की शादी का दावत कुबूल नहीं करेंगे उलेमा