ETV Bharat / state

जींद एनकाउंटर: 'दूसरे मामलों में भी तत्परता दिखाती पुलिस तो अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होते' - गोहाना पुलिस मर्डर अपडेट

कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने जींद एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस आम लोगों के दर्द को भी समझती तो हरियाणा से अपराध खत्म हो जाता.

congress mla jagbir malik reaction on jind encounter
जींद एनकाउंटर कांग्रेस विधायक का बयान
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:50 PM IST

सोनीपत: गोहाना में पुलिस कर्मियों के मर्डर के बाद जींद में हुए एनकाउंटर पर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रतिक्रिया दी है. जगबीर मलिक ने कहा कि अगर पुलिस दूसरे मामलों में भी इतनी तत्परता दिखाती तो गोहाना में अपराधियों के इतने हौसले बुलंद नहीं होते.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि गोहाना में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई और फिर पुलिस पर ही सवाल उठने लगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को इतनी जल्दी सुलझाते हुए अच्छा काम किया, लेकिन अगर पुलिस आम लोगों के दर्द को भी समझती तो अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होते.

जींद एनकाउंटर कांग्रेस विधायक का बयान

विधायक ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो हरियाणा से क्राइम बिल्कुल खत्म हो सकता है. जैसे गोहाना में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद 17 घंटों में ही आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार किया गया और एक को मुठभेड़ में मार गिराया गया.

बता दें कि सोमवार देर रात सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. जिसके बाद सोनीपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.

ये भी पढ़िए: गोहाना पुलिस मर्डर केस: एनकाउंटर में 1 बदमाश ढेर और 1 गिरफ्तार

वहीं मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि 1 बदमाश पुलिस के हाथ चढ़ गया.

सोनीपत: गोहाना में पुलिस कर्मियों के मर्डर के बाद जींद में हुए एनकाउंटर पर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रतिक्रिया दी है. जगबीर मलिक ने कहा कि अगर पुलिस दूसरे मामलों में भी इतनी तत्परता दिखाती तो गोहाना में अपराधियों के इतने हौसले बुलंद नहीं होते.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि गोहाना में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई और फिर पुलिस पर ही सवाल उठने लगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को इतनी जल्दी सुलझाते हुए अच्छा काम किया, लेकिन अगर पुलिस आम लोगों के दर्द को भी समझती तो अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होते.

जींद एनकाउंटर कांग्रेस विधायक का बयान

विधायक ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो हरियाणा से क्राइम बिल्कुल खत्म हो सकता है. जैसे गोहाना में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद 17 घंटों में ही आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार किया गया और एक को मुठभेड़ में मार गिराया गया.

बता दें कि सोमवार देर रात सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे. जिसके बाद सोनीपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.

ये भी पढ़िए: गोहाना पुलिस मर्डर केस: एनकाउंटर में 1 बदमाश ढेर और 1 गिरफ्तार

वहीं मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि 1 बदमाश पुलिस के हाथ चढ़ गया.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.