गोहाना: गेहूं की कटाई के लिए पंजाब सरकार की परमिशन के बाद अब गोहाना में कंबाइन मशीन पहुंचने लगी है. जो 1 दिन में 20 से 30 एकड़ प्रति गेहू की कटाई करने में सक्षम है.
गेहूं की कटाई का समय कई दिन पहले ही आ चुका है ग्रामीण पहले हाथ कटाई ही शुरू कर चुके हैं क्योंकि कंबाइन मशीन अबकी बार लेट आनी थी, क्योंकि पंजाब में भी कर्फ्यू लगा हुआ है और पंजाब कोरोना वायरस की महामारी के चलते कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली है. पंजाब से कंबाइन मशीन अब हरियाणा में पहुंचने लगी है.
सोनीपत जिले में भी अब लगातार कई कंबाइन मशीन पहुंच चुकी हैं. जो गेहूं की कटाई शुरू कर देंगे. गांव में पहुंचने से पहले इन मशीनों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं मशीनों को लेकर आए कर्मियों की मेडिकल जांच भी की जाएगी.
मशीन के ऑपरेटर जोरा सिंह ने बताया कि पंजाब में कर्फ्यू होने के बाद मशीन पहुंचना मुश्किल था, लेकिन पंजाब सरकार से परमिशन लेने के बाद ही हरियाणा में पहुंचे हैं और यहां पर लगातार अब गेहूं की कटाई की की जाएगी.
ये भी पढ़िए: लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर