सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदावासियों से भाजपा-जजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा कि आप मेरे हैं, लेकिन आपने मुझे अपना माना है कि नहीं. आपको तय करना है कि मैं आपका हूं, जिसका पता उपचुनाव के परिणाम आने पर पता चलेगा. मैंने तो आपको अपना माना है, जिसका फर्ज भी अदा किया है.
सीएम ने कहा कि बरोदा के विधायक के निधन के बाद मैंने बरोदा के विधायक के रूप में काम किया. चार महीने के भीतर हलके में 165 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करवायए. हर वादा पूरा किया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा-जजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में है और 11 नवंबर के बाद गेद हमारे पाले में होगी. जब हमारी बारी आएगी तो हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बरोदा हलके के लिए अपना अलग से एक ओएसडी नियुक्त कर दूंगा. उन्होंने कहा कि बरोदा पिछड़ा हुआ है, जिसका कारण यहां के जनप्रतिनिधि रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: 20 गांवों को बनाया गया संवेदनशील क्षेत्र, तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं भी बरोदा का गोहांडी हूं. महम चौबीसी के अंतर्गत निंदाना गांव में मेरा जन्म 1953 में हुआ है. मेरा हरियाणा के चप्पे-चप्पे से रिश्ता है, जबकि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने रिश्ते राजस्थान और अन्य प्रदेशों में बनाकर हरियाणा से रिश्तों को भुला दिया. मैंने हल चला रखा है खेती की है. किसानों का दुख-दर्द अच्छे से समझता हूं, इसलिए किसान का जितना भला हम कर सकते हैं कांग्रेस उतना सोच भी नहीं सकती.
सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को 4800 करोड़ रुपये का फसली मुआवजा दे चुकी है. निजामपुर गांव में ही करोड़ों के चेक वितरीत किए. यही स्थिति हर गांव की रही है. कांग्रेस सत्ता के बिना तड़प रही है, तभी वो झूठ फैला रही है. तीनों कृषि कानूनों, धारा-370, राम मंदिर, सीएए इत्यादि को लेकर भ्रम और डर फैलाने का काम किया.
ये भी पढे़ं- बरोदा उपचुनाव में 3 दिन बाकी, इनेलो ने रैली कर दिखाई ताकत
सीएम ने कहा कि बरोदा की आवाज योगेश्वर दत्त बुलंद कर सकता है, लेकिन कांग्रेसी प्रत्याशी तो केवल बापू-बेटे तक सीमित है. विधायक बनने के बाद योगेश्वर दत्त चैन से नहीं बैठेंगे और बैठने लगे तो मैं नहीं बैठने दूंगा. बरोदा धान का कटोरा है इसलिए यहां चावल मील स्थापित की जाएगी. आईएमटी और यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी.