सोनीपत: गुरुवार को सोहटी गांव में प्रदूषण फैला रही फैक्ट्री को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सील किया. ये फैक्ट्री अवैध रूप से बाला जी मंदिर के पास चल रही थी. फैक्ट्री में बैट्री का लेड जलाकर स्लैब बनाया जाता था, जिसके कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा था.
दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सोहटी में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री का प्रदूषण फैलाने की सूचना मिली थी. जिस पर गुरुवार को सीएम फ्लाइंग की टीम की तरफ से छापेमारी की गई.
फैक्ट्री में बैटरियों के अंदर से लेड निकालकर उन्हें जलाकर लेड बनाया जा रहा था. टीम ने जब फैक्ट्री के कागज मांगे तो फैक्ट्री संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया.
अवैध हथियार भी मिला
फैक्ट्री में जांच करने पर सीएम फ्लाइंग की टीम को संचालक की अलमारी से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी मिला. जिसके बाद आरोपी बामडौली निवासी विनोद को सैदपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे, जबकि टीम में एसआई कृष्ण, एसआई कर्मबीर, एसआई शहदेव, एसआई जयकरण, जितेंद्र कुमार और संजय कुमार मौजूद रहे.