सोनीपत: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने जिले के वेस्ट रामनगर इलाके में छापेमारी की. इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रही रसगुल्ला फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के रसगुल्ले बनाए जा रहे थे और स्वच्छता मानकों की भी अनदेखी हो रही थी.
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं. इसके बाद मौके पर तैयार करीब दो क्विंटल के रसगुल्लों को नष्ट करवाया.
त्योहारी सीजन होने की वजह से मिलावटी मिठाई को लेकर लगातार अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि सोनीपत के वेस्ट रामनगर में बड़े स्तर पर अवैध मिठाई तैयार की जा रही हैं. यहां मिठाई तैयार कर शहर की कई दुकानों पर सप्लाई की जाती है.
सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के डीएसपी अजीत सिंह ने स्पेशल टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मौके पर ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी बुला लिया गया. टीम को वेस्ट रामनगर के एक बंद मकान में मिठाई बनती हुई मिली. वेस्ट रामनगर निवासी शेर सिंह तरह-तरह की मिठाइयों का निर्माण कर शहर की मिष्ठान भंडार की दुकानों पर सप्लाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- ढाणी गारण में हुई हत्या के मामले का हुआ खुलासा, बदला लेने के लिए किया था मर्डर
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बताया कि रसगुल्ला बनाने में लापरवाही बरती जा रही थी. इसके चलते टीम ने रसगुल्ले के सैंपल लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया. यहां पर तैयार रसगुल्लों में गंदगी और मकोड़े भी पाए गए. स्वच्छता और स्वास्थ मानकों का प्रयोग नहीं होने के चलते टीम ने करीब दो क्विंटल रसगुल्ला नष्ट करा दिए. इनको मिट्टी में दबवा दिया गया.