सोनीपत: केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की गई. बावजूद इसके हरियाणा में हर साल लिंगानुपात घट रहा है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम हरियाणा में अवैध तरीके से गर्भपात करने वाले डॉक्टरों का भंडाफोड़ कर रही है. सोनीपत में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने बहालगढ़ में राय पॉलीक्लिनिक में छापेमारी की और वहां से बीएएमएस डॉक्टर अलका और उसके सहायक जीएमएस राकेश को अवैध रूप से गर्भपात करते हुए धर दबोचा.
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं क्योंकि डॉक्टर ही मरीज की जान बचाते हैं, लेकिन कुछ डॉक्टर मोटा मुनाफा कमाने के लिए इस पेशे को बदनाम कर रहे हैं. वहीं सोनीपत के बहालगढ़ चौक के पास स्थित राय पॉलीक्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की. गर्भपात करने के आरोप में डॉ. अलका और उसके सहयोगी राकेश को पकड़ा गया है. इस ऑपरेशन में सोनीपत स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के साथ मौजूद रही. टीमों ने यहां से गर्भपात करने वाली दवाइयां और किट को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
डीएसपी साीएम फ्लाइंग अजित सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि राय पॉलीक्लिनिक में गर्भपात किया जा रहा है. इसके बाद टीम ने यहां पर जाल बिछाया और फर्जी ग्राहक तैयार करके क्लीनिक में भेजा. सूचना सही पाई गई. अभी सोनीपत स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम यहां पर कार्रवाई कर रही है और यहां पर अवैध रूप से वह सामान मिला है जो गर्भपात में प्रयोग होता था. अभी सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है और जो डॉक्टर गर्भपात कर रही थी उसको हिरासत में ले लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.