सोनीपत: बेसिक पे 35400 रुपये करने की मांग को लेकर हरियाणा के विभिन्न विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. बुधवार को सोनीपत में लिपिक कर्मचारियों ने पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लिपिक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उन्हें 19 हजार 900 रुपये का बेसिक पे ग्रेड देती है, जोकि सी ग्रुप में सबसे निचला स्केल है.
लिपिकों की मांग है कि इस पे ग्रेड को बढ़ाकर 34 हजार 400 रुपये किया जाना चाहिए. क्योंकि हम 1957 से अभी तक 19 हजार 900 रुपये पे ग्रेड स्केल पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के घोषणा पत्र में ये घोषणा की थी कि हमारा पे स्केल बढ़ाया जाएगा, लेकिन अभी तक हमारा पे ग्रेड स्केल नहीं बढ़ाया गया है. जिसके चलते उन्हें मजबूरी में हड़ताल करनी पड़ रही है. इसी मांग को लेकर लिपिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
सोनीपत लघु सचिवालय धरना स्थल पर बैठे लिपिक सौरव शर्मा ने कहा कि हम लगातार सरकार के सामने अपना पे ग्रेड स्केल बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने हमारी कभी भी मांग नहीं मानी और 4 जुलाई को हरियाणा सरकार के कुछ नुमाइंदों ने हमसे वादा किया था कि हमारी मांगे मान ली जाएगी, लेकिन सरकार ने हमारी एक भी मांग नहीं मानी. जिसके चलते हमें मजबूरी में हड़ताल करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.