सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को सोनीपत (CM Manohar Lal in Sonipat) के नाहरा गांव में तालाबों के कायाकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर गांव नाहरी के ओलिपियन रवि दहिया को भी सम्मानित किया. आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने गांव में बने नाहरा को पुनर्जीवित करने के लिए अमृत सरोवर योजना तैयार की है.
इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ नाहरा गांव को एक अलग पहचान मिलेगी. अमृत सरोवर योजना के तहत समूचे हरियाणा में 1 मई से 15 अगस्त तक कार्यक्रम आजोजित किए जाएंगेय. योजना के अनुसार 15 अगस्त तक तालाबों को पुनर्जीवित करने का काम पूरा किया जाएगा. इन तालाबों के पास हर वर्ष पौधारोपण भी होगा. इस योजना के तहत सबसे पहले तालाब को खाली किया जाएगा और सालों से तालाब में जमी गाद को बाहर निकाला जाएगा.
इसके बाद तालाब पर प्राकृतिक तरीके से जल शोधन की व्यवस्था की जाएगी. पानी के साफ होने पर उसे खेती के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. बता दें कि इन तालाबों का डिजिटल सर्वे करवाया जा रहा है और सभी तालाबों के लिए एक नोडल डिजाइन भी तैयार किया जाएगा, जिसके अनुसार ही तालाबों का विकास होगा. प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम के नाहरा गांव का चयन किया गया. जिके तालाब की प्राचीन मान्यता है.
ग्रामीणों के मुताबिक इसे गंगेसर खुंड तालाब के नाम से जाना जाता है, जिसका पानी बेदह शुद्ध रहता है. तालाब के पानी से ग्रामीण हलवा और अन्य पकवान बनाते थे. ये 52 गांवों की आस्था व विश्वास का केंद्र रहा है. अगर गांव में कोई विवाद होता था तो सत्य को सामने लाने के लिए दोनों पक्षों को तालाब पर जाकर कसम लेनी पड़ती थी. कहा जाता है कि झूठी कसम खाने वालों को प्राकृतिक दंड मिलता था. अब हरियाणा के ग्रामीण तालाबों के कायाकल्प होने के बाद पुन: तालाब आस्था के केंद्र के रूप में स्थापित होगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP