सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को अलग-अलग गांव की 12 व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया. इन व्यायामशालाओं की लागत चार करोड़ 38 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान उनके साथ सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक भी रहे.
व्यायामशालाओं का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज सोनीपत की 12 व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया है, पूरे प्रदेश में एक हजार व्यायामशाला बनाने का लक्ष्य रखा गया है, उनमें से आधी व्यायामशाला प्रदेश में बनकर तैयार हो चुकी हैं. बाकी बची व्यायामशालाओं का काम चल रहा है. जल्दी वो भी बनकर तैयार हो जाएंगी. उन्होंने जानकारी दी कि व्यायामशालाओं में योग टीचर भी रखे जा रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर कहा कि जल्द ही हरियाणा ने बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलेगा.
वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खानपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉक्टरों से मुलाकात भी की. बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री गोहाना और रोहतक के दौरे पर थे.
ये भी पढ़ें- NHM कर्मियों के लिए लागू होगा मिनिमम परफॉर्मेंस बेंचमार्क, काम की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर