सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता बलदेव सिरसा ने कुंडली थाना में शिकायत दी है कि सरकार गलत तरीके से हमारे लोगों की जासूसी करवा रही है. बलदेव सिरसा ने बताया कि हमने कई ड्रोन भी पकड़े हैं.
किसान नेता बलदेव सिरसा का कहना है कि सरकार जानबूझकर किसान आंदोलन को लंबा खींचने का काम कर रही है, क्योंकि किसानों को परेशान करना ही इस सरकार का मकसद है. भारत के गृह मंत्री अमित शाह किसानों की जासूसी कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
ये भी पढे़ं- 'बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मिलकर लड़ेंगे निगम चुनाव, बीजेपी का होगा मेयर'
उन्होंने बताया कि रविवार को भी एक दिल्ली पुलिस का ड्रोन पकड़ा है जिसकी शिकायत हमने कुंडली थाना में दे दी है. किसानों का कहना है कि उन्हें देश के सभी संगठनों का सहयोग मिल रहा है और अब दक्षिण भारत के लोग भी किसान आंदोलन में समर्थन देने के लिए पहुंचे हैं. जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं पूरा करती किसान लगातार सड़कों पर डटे रहेंगे.