ETV Bharat / state

गोहाना: नहर का पानी छोड़ने के आरोप में 250 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज - case registered against villagers

सोनीपत के गोहाना इलाके के गांव मोई हुड्डा में जेएलएन नहर के हेड के सात गेट क्षतिग्रस्त कर ड्रेन में जबरन पानी छोड़ने के आरोप में गांव के 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सिंचाई विभाग के जेई ने पुलिस को बताया कि इस तरह पानी छोड़ने से बड़ा हादसा भी हो सकता था.

जेएलएन नहर
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:18 PM IST

सोनीपत: गोहाना के गांव मोई हुड्डा के पास से गुजर रही जेएलएन नहर के हेड के सात गेट क्षतिग्रस्त कर ड्रेन में जबरन पानी छोड़ने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोप है कि लोगों ने वहां बने कार्यालय में रखे सामान को भी तोड़ दिया. हेड इंचार्ज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने रोहतक के गांव रिठाल फौगाट सरपंच समेत 250 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

जेएनएल नहर हेड इंचार्ज जेई दीपक कुमार ने सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया कि उन्हें बेलदार ईश्वर ने शाम को 6 बजे फोन कर सात गेट क्षतिग्रस्त करने की जानकारी दी. उसने कहा था कि रिठाल फौगाट गांव के सरपंच ऋषि, संदीप समेत करीब 200-250 ग्रामीण नहर पर आए और हेड संख्या 83000 के सातों गेटों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दीपक कुमार के अनुसार ग्रामीणों ने कार्यालय के दरवाजे तोड़े और अंदर रखी कुर्सी, मेज को तोड़ दी.

बिजली की मोटर को नुकसान पहुंचाया गया।. बेलदार ईश्वर की साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. नहर के गेटों को क्षतिग्रस्त कर पानी को ड्रेन संख्या आठ में छोड़ दिया गया है. जेई के अनुसार उन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई है. ग्रामीणों की इस हरकत से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

पानी छोड़ते हुए हो सकता था हादसा

जेई ने पुलिस को बताया कि नहर के गेटों को क्षतिग्रस्त कर ड्रेन में पानी छोड़ते हुए हादसा भी हो सकता था. उस दौरान कोई व्यक्ति चोटिल भी हो सकता था. उसके बावजूद लोगों ने जबरन पानी छोड़ दिया.

जेई दीपक कुमार ने मोई हुड्डा हेड के गेटों को क्षतिग्रस्त कर पानी को ड्रेन में छोड़ने व तोड़फोड़ करने की शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने गांव रिठाल फौगाट के सरपंच समेत 250 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

सोनीपत: गोहाना के गांव मोई हुड्डा के पास से गुजर रही जेएलएन नहर के हेड के सात गेट क्षतिग्रस्त कर ड्रेन में जबरन पानी छोड़ने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोप है कि लोगों ने वहां बने कार्यालय में रखे सामान को भी तोड़ दिया. हेड इंचार्ज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने रोहतक के गांव रिठाल फौगाट सरपंच समेत 250 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

जेएनएल नहर हेड इंचार्ज जेई दीपक कुमार ने सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया कि उन्हें बेलदार ईश्वर ने शाम को 6 बजे फोन कर सात गेट क्षतिग्रस्त करने की जानकारी दी. उसने कहा था कि रिठाल फौगाट गांव के सरपंच ऋषि, संदीप समेत करीब 200-250 ग्रामीण नहर पर आए और हेड संख्या 83000 के सातों गेटों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दीपक कुमार के अनुसार ग्रामीणों ने कार्यालय के दरवाजे तोड़े और अंदर रखी कुर्सी, मेज को तोड़ दी.

बिजली की मोटर को नुकसान पहुंचाया गया।. बेलदार ईश्वर की साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. नहर के गेटों को क्षतिग्रस्त कर पानी को ड्रेन संख्या आठ में छोड़ दिया गया है. जेई के अनुसार उन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई है. ग्रामीणों की इस हरकत से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

पानी छोड़ते हुए हो सकता था हादसा

जेई ने पुलिस को बताया कि नहर के गेटों को क्षतिग्रस्त कर ड्रेन में पानी छोड़ते हुए हादसा भी हो सकता था. उस दौरान कोई व्यक्ति चोटिल भी हो सकता था. उसके बावजूद लोगों ने जबरन पानी छोड़ दिया.

जेई दीपक कुमार ने मोई हुड्डा हेड के गेटों को क्षतिग्रस्त कर पानी को ड्रेन में छोड़ने व तोड़फोड़ करने की शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने गांव रिठाल फौगाट के सरपंच समेत 250 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:gohana news Body:एंकर रीड- गोहाना के गांव मोई हुड्डा के पास से गुजर रही जेएलएन नहर के हेड के सात गेट क्षतिग्रस्त कर ड्रेन में जबरन पानी छोड़ने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोप है कि लोगों ने वहां बने कार्यालय में रखे सामान को भी तोड़ दिया। हेड इंचार्ज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने रोहतक के गांव रिठाल फौगाट सरपंच समेत 250 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वी.ओं 1 - जेएनएल नहर हेड इंचार्ज जेई दीपक कुमार ने सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया कि उन्हें बेलदार ईश्वर ने शाम को 6 बजे फोन कर सात गेट क्षतिग्रस्त करने की जानकारी दी। उसने कहा था कि रिठाल फौगाट गांव के सरपंच ऋषि, संदीप समेत करीब 200-250 ग्रामीण नहर पर आए और हेड संख्या 83000 के सातों गेटों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दीपक कुमार के अनुसार ग्रामीणों ने कार्यालय के दरवाजे तोड़े और अंदर रखी कुर्सी, मेज को तोड़ दिया। बिजली की मोटर को नुकसान पहुंचाया गया। बेलदार ईश्वर की साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। नहर के गेटों को क्षतिग्रस्त कर पानी को ड्रेन संख्या आठ में छोड़ दिया गया। जेई के अनुसार उन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। ग्रामीणों की इस हरकत से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पानी छोड़ते हुए हो सकता था हादसा
जेई ने पुलिस का बताया कि नहर के गेटों को क्षतिग्रस्त कर ड्रेन में पानी छोड़ते हुए हादसा भी हो सकता था। उस दौरान कोई व्यक्ति चोटिल भी हो सकता था। उसके बावजूद लोगों ने जबरन पानी छोड़ दिया।
जेई दीपक कुमार ने मोई हुड्डा हेड के गेटों को क्षतिग्रस्त कर पानी को ड्रेन में छोड़ने व तोड़फोड़ करने की शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने गांव रिठाल फौगाट के सरपंच समेत 250 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बाईट- संदीप कुमार, एसएचओ सदर गोहाना।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.