ETV Bharat / state

संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक

सोनीपत के लल्हेड़ी रोड पर कार चालक का संतुलन बिगड़ने की वजह से कार राजपुरा माईनर में जा गिरी. जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में कार चालक पूरी तरह से सुरक्षित है.

car falls in rajpura minor due to deterioration in sonipat
संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:57 PM IST

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास लल्हेड़ी रोड पर कार के सामने बछड़ा आ जाने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के चलते कार राजपुरा माईनर में जा गिरी. गनिमत ये रही कि कार चालक को किसी तरह की चोट नहीं लगी और वो सुरक्षित कार से बाहर निकल आया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार कार चालक दीपक शास्त्री नगर कॉलोनी का रहने वाला है. वो अपने समालखा निवासी दोस्त की कार लेकर सोनीपत जा रहा था. जब वो लल्हेड़ी रोड पर राजपुरा माईनर के पास पहुंचा तो कार के सामने अचानक बछड़ा आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी.

कार चालक दीपक ने बताया कि इस हादसे में उसे कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कार जरूर क्षतिग्रस्त हो गई. जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास लल्हेड़ी रोड पर कार के सामने बछड़ा आ जाने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने के चलते कार राजपुरा माईनर में जा गिरी. गनिमत ये रही कि कार चालक को किसी तरह की चोट नहीं लगी और वो सुरक्षित कार से बाहर निकल आया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार कार चालक दीपक शास्त्री नगर कॉलोनी का रहने वाला है. वो अपने समालखा निवासी दोस्त की कार लेकर सोनीपत जा रहा था. जब वो लल्हेड़ी रोड पर राजपुरा माईनर के पास पहुंचा तो कार के सामने अचानक बछड़ा आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी.

कार चालक दीपक ने बताया कि इस हादसे में उसे कोई चोट नहीं आई है, लेकिन कार जरूर क्षतिग्रस्त हो गई. जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.