सोनीपत: अगवानपुर रेलवे फाटक का गेट बंद करते वक्त कैंटर चालक ने निकलने की कोशिश की, जिस वजह से फाटक का गेट टूट गया. कई घंटों तक फाटक का गेंट बंद रहा. जिस वजह से दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
फाटक का गेट टूटने की सूचना गेटमैन ने तुरंत आरपीएफ को दी. इस दौरान मौका देखकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अगवानपुर रेलवे फाटक को गेटमैन बंद कर रहा था. इस दौरान बंद होते फाटक गेट के बीच से कैंटर चालक ने निकलने की कोशिश की. जिस वजह से कैंटर की टक्कर फाटक से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गेट की पाइप टूटकर नीचे गिर गई. जिस कारण फाटक को करीब दो घंटे तक बंद रखना पड़ा.
ये भी पढ़िए: योगेश्वर दत्त होंगे बरोदा उपचुनाव में BJP-JJP गठबंधन उम्मीदवार, आज दाखिल करेंगे नामांकन
इस दौरान गेटमैन ने आपातकालीन पाइप निकालकर वाहनों के आवागमन को बंद किया. आरपीएफ थाना प्रभारी पीएन गोस्वामी ने बताया कि आरपीएफ ने सूचना के बाद कैंटर चालक का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. जल्द ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.