ETV Bharat / state

सोनीपत: BSF जवान सुरेश कुमार पंचतत्व में विलीन - सोनीपत सुरेश कुमार अंतिम संस्कार

अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद बीएसएफ जवान सुरेश कुमार के परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीएसएफ जवान ने अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली थी.

bsf jawan suresh kumar last rites done in sonipat
BSF जवान सुरेश कुमार का पंचतत्व में विलीन
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 2:09 PM IST

सोनीपत: बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव आहुलाना में किया गया. बीएसएफ के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद परिजन हेड कांस्टेबल का अंतिम संस्कार करने के लिए माने.

दरअसल, परिजनों का कहना था कि सुरेश कुमार ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है. परिजन मामले की जांच की मांग और सुरेश कुमार को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे थे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरेश कुमार ने अपनी सर्विस हथियार से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. वहीं परिजन शव वाहन के सामने ही धरने पर बैठ गए थे और अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार के लिए माने.

ये भी पढ़िए: सोनीपत के जवान ने राइफल से की खुदकुशी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में था तैनात

गौरतलब है कि सुरेश कुमार 157 बटालियन में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे. 157वीं बटालियन के जवानों को शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. बीएसएफ की तरफ से बताया गया है कि सर्च अभियान के बाद दल के जवान जब शनिवार सुबह वापस लौट रहे थे, तब अपने शिविर से लगभग दो सौ मीटर पहले सुरेश कुमार ने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनने के बाद जब बाकी के उसके साथी उस स्थान पर पहुंचे तो उन्हें सुरेश लहुलूहान हालात में मिला और उसकी मौत हो चुकी थी.

सोनीपत: बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव आहुलाना में किया गया. बीएसएफ के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद परिजन हेड कांस्टेबल का अंतिम संस्कार करने के लिए माने.

दरअसल, परिजनों का कहना था कि सुरेश कुमार ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है. परिजन मामले की जांच की मांग और सुरेश कुमार को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे थे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरेश कुमार ने अपनी सर्विस हथियार से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. वहीं परिजन शव वाहन के सामने ही धरने पर बैठ गए थे और अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार के लिए माने.

ये भी पढ़िए: सोनीपत के जवान ने राइफल से की खुदकुशी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में था तैनात

गौरतलब है कि सुरेश कुमार 157 बटालियन में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे. 157वीं बटालियन के जवानों को शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. बीएसएफ की तरफ से बताया गया है कि सर्च अभियान के बाद दल के जवान जब शनिवार सुबह वापस लौट रहे थे, तब अपने शिविर से लगभग दो सौ मीटर पहले सुरेश कुमार ने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनने के बाद जब बाकी के उसके साथी उस स्थान पर पहुंचे तो उन्हें सुरेश लहुलूहान हालात में मिला और उसकी मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.