सोनीपत: रेलवे रोड शिव पार्क में रविवार को रोटरी क्लब व लायंस क्लब गन्नौर के संयुक्त तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 216 यूनिय रक्त एकत्रित किया गया. शिविर में शहर के लोगों ने उत्साह से भाग लिया.
शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं का रोटरी क्लब प्रधान अतुल जैन व लायंस क्लब के प्रधान हरविंदर त्यागी ने क्लब के सदस्यों के सहयोग से स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. हमारे द्वारा दिए गए रक्त दान से किसी व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग रक्त दान कर मानवता की सेवा करें. किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी के चलते अपनी जान नहीं गंवानी पड़े. इस रक्तदान शिविर का यहीं उद्वेश्य है.दोनों क्लबों के पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है.
ये भी पढ़ें: लद्दाख : जवानों के लिए आईं 'विशेष' जैकेटों पर दिल्ली में जम रही धूल