सोनीपत: कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. बीते दिनों गुरनाम सिंह चढूनी पर राजनीतिक गठजोड़ के आरोप लगे थे. हालांकि चढूनी की ओर से इस पर संयुक्त किसान मोर्चा को स्पष्टीकरण दे दिया गया है. ऐसे में अब गोहाना में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान ने प्रेस वार्ता कर शिवकुमार कक्का पर तंज कसा है.
प्रेस वार्ता के दौरान सत्यवान ने कहा कहा कि शिवकुमार कक्का सरकार का आदमी है, जो किसान आंदोलन तोड़ना चाहता है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो आरोप गुरनाम सिंह चढूनी पर लगाए गए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं, क्योंकि गुरनाम तो आज देश के किसानों के हीरो बन गए हैं.
सत्यवान ने कहा कि जिस कक्का ने ये आरोप लगाए हैं वो सरकार का आदमी है. किसान नेता गुरनाम ने तो कई बार किसानों के हक में आंदोलन किए हैं, लेकिन ये किसान नेता कक्का बीजेपी का एजेंट है और आंदोलन को खराब करने के लिए यहां पर आया है. समय आने पर दूध का दूध पानी का पानी होगा.
ये भी पढ़िए: गुरनाम सिंह चढूनी की अपील: अफवाहों पर ना दें ध्यान, सरकार कर रही आंदोलन तोड़ने की कोशिश
गौरतलब है कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप लगे थे. जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी ने उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था. गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से आज इस मामले में लिखित में स्पष्टीकरण दिया गया. इस दौरान कमेटी उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट दिखी और उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से निकाले जाने का फैसला वापस लिया गया.