सोनीपत: बरोदा में होने वाले उपचुनाव पर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच बरोदा विधानसभा उपचुनाव पर बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय बैठक की है. बैठक के दौरान प्रदेश भर से पार्टी के सभी बड़े नेता पहुंचे और सभी की बरोदा में होने वाले उपचुनाव पर ड्यूटी लगाई गई है.
इस दौरान करनाल से सांसद और सोनीपत जिला के बीजेपी प्रभारी संजय भाटिया ने बरोदा उपचुनाव को धर्म युद्ध बताते हुए कहा कि बरोदा हलके की जनता के साथ आज तक अनदेखी होती आ रही है. आज तक बरोदा हलके की जनता को उसका हक नहीं मिला और इस बार बरोदा की जनता मन बना चुकी है की वो अबकी बार अपना हक लेकर रहेंगे.
इस दौरान प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों को लेकर संजय भाटिया के कहा की पहले की सरकार में मामले दर्ज ही नहीं होते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार में सबसे पहले कोई अगर क्राइम होता है तो उसे दर्ज किया जाता है. क्राइम होना सही है या गलत है वो बाद की बात है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की शक्ति के सामने प्रदेश में अपराध बढ़ नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें- पलवल: बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटा 40 लाख रुपये की दवाइयों से भरा ट्रक