ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार तीर्थ राणा का बयान, कहा- गोहाना अब नहीं रहेगा हुड्डा का गढ़ - राजकुमार सैनी गोहाना विधानसभा

गोहाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने तीर्थ राणा को चुनावी मैदान में उतारा है. वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी उम्मीदवार तीर्थ राणा
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:27 PM IST

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. गोहाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने युवा उम्मीदवार तीर्थ राणा को मैदान में उतारा है. तीर्थ राणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया और कहा कि इस बार गोहाना का दूसरे विधानसभा जितना ही समान ही विकास करेंगे.

तीर्थ राणा गोहाना से हैं बीजेपी उम्मीदवार
बता दें कि गोहाना से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी, कांग्रेस के दिग्गज नेता जगबीर सिंह मलिक चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वहीं बीजेपी ने पहली बार तीर्थ राणा को चुनावी मैदान में उतारा है.

जीत का किया दावा
तीर्थ राणा ने कहा कि जिस तरह देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. उसी तरह प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने मुझ पर विश्वास जताया और उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करुंगा. तीर्थ राणा ने बीजेपी की जीत दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी 75 पार सीटें जीतेगी.

गोहाना अब नही रहेगा हुड्डा का गढ़-तीर्थ राणा

हुड्डा पर साधा निशाना
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए तीर्थ राणा ने कहा कि गोहाना को हुड्डा का गढ़ कहा जाता है, जिसे लोकसभा में बीजेपी ने खत्म कर दिया था और अब वो विधानसभा में इस मिथ को खत्म कर देंगे.

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा के रण' में 30 दलबदलु: जानिए किस पार्टी से कितने 'बाहरियों ने किया नामांकन

'कांग्रेस हुई रेस से बाहर'
इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तीर्थ राणा ने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. इस बार कांग्रेस चुनावी रेस से बिलकुल बाहर है.

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. गोहाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने युवा उम्मीदवार तीर्थ राणा को मैदान में उतारा है. तीर्थ राणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया और कहा कि इस बार गोहाना का दूसरे विधानसभा जितना ही समान ही विकास करेंगे.

तीर्थ राणा गोहाना से हैं बीजेपी उम्मीदवार
बता दें कि गोहाना से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी, कांग्रेस के दिग्गज नेता जगबीर सिंह मलिक चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वहीं बीजेपी ने पहली बार तीर्थ राणा को चुनावी मैदान में उतारा है.

जीत का किया दावा
तीर्थ राणा ने कहा कि जिस तरह देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. उसी तरह प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने मुझ पर विश्वास जताया और उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करुंगा. तीर्थ राणा ने बीजेपी की जीत दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी 75 पार सीटें जीतेगी.

गोहाना अब नही रहेगा हुड्डा का गढ़-तीर्थ राणा

हुड्डा पर साधा निशाना
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए तीर्थ राणा ने कहा कि गोहाना को हुड्डा का गढ़ कहा जाता है, जिसे लोकसभा में बीजेपी ने खत्म कर दिया था और अब वो विधानसभा में इस मिथ को खत्म कर देंगे.

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा के रण' में 30 दलबदलु: जानिए किस पार्टी से कितने 'बाहरियों ने किया नामांकन

'कांग्रेस हुई रेस से बाहर'
इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तीर्थ राणा ने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. इस बार कांग्रेस चुनावी रेस से बिलकुल बाहर है.

Intro:तीन तीन किलोमीटर से माताओं और बहनों को सिर पर ढोकर लाना पड़ता है पीने का पानी - तीर्थ राणा
दूसरी पार्टी का विधायक होने की वजह से विकास में रह जाती है कमियां - तीर्थ राणा
हरियाणा सरकार के समान काम समान विकास के दावे कितने सच हैं इस बात को गोहाना से मौजूदा भाजपा के उम्मीदवार पूरी तरह से संतुष्ट दिखाई नहीं दिए। भाजपा प्रत्याशी मानते हैं अगर विधायक दूसरी पार्टी से हो तो काम अधूरे।राह जाते हैं। इतना ही नहीं सरकार का हर घर तक पीने के पानी की पोल भी खुद भाजपा प्रत्याशी ने ही ईटीवी भारत से खास बातचीत में खोली। आईये सुनते हैं भाजपा प्रत्याशी तीर्थ राणा की जुबानी...


Body:वीओ -
गोहाना का हरियाणा की राजनीति में अहम रोल रहता है। गोहाना से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी, कांग्रेस के दिग्गज जगबीर सिंह मलिक जैसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। गोहाना से भाजपा प्रत्याशी तीर्थ राणा पहली बार चुनावी मैदान में हैं। ईटीवी भारत से खास बातचीत में तीर्थ राणा ने कहा कि जिस प्रकार देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है उसी प्रकार प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने मुझ पर विश्वास जताया है और उस विश्वास पर खरा उतरने का काम अब मेरा है। तीर्थ राणा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के मुखिया मनोहरलाल लाल काम कर रहे हैं मैं भी उसी तरह से गोहाना में काम करूंगा।
one2one with teerth rana
वीओ -
गोहाना विधानसभा से दिग्गजों के बीच पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे तीर्थ राणा ने कहा कि भले ही मुझे टिकट पहली बार मिली हो, लेकिन संगठन का काम पिछले आठ-दस सालों से कर रहा हूं। इसीलिए संगठन की बारीकियों से मैं भली-भांति परिचित हूं। चुनाव हमारा पूरा संगठन और पार्टी चुनाव लड़ती है। गोहाना राजनीति का गढ़ माना जाता है और राजनीति गोहाना से ही चलती है। ऐसे में कहीं ना कहीं तो नई शुरुआत होनी ही है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं गोहाना को ऊंचाइयों पर ले कर जाऊंगा।
one2one with teerth rana
वीओ -
इस दौरान तीर्थ राणा ने कहा कि सब लोग मानते हैं कि गोहाना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ है, जिसे लोकसभा में हमने खत्म कर दिया था और अब विधानसभा में भी खत्म कर देंगे।
one2one with teerth rana
वीओ -
प्रदेश की बीजेपी की सरकार लगातार 5 सालों में यह दावे करते आई है कि हमने प्रदेश में समान काम और समान विकास करवाया है। लेकिन भाजपा के गोहाना से प्रत्याशी इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में गोहाना से विधायक कांग्रेस के थे फिर भी बीजेपी ने यहां से विकास करवाने का भरपूर प्रयास किया। बीजेपी प्रत्याशी तीर्थ राणा ने कहा कि विधायक दूसरी पार्टी का होने की वजह से विकास में थोड़ी बहुत कमी रह जाती है। हमारी दोबारा सरकार बनेगी और मेरे विधायक बनने के बाद जो भी कमियां रह गई हैं उन्हें पूरा करेंगे। यानी कि गोहाना से भाजपा प्रत्याशी मानते हैं कि अगर किसी विधानसभा से विधायक दूसरी पार्टी का हो तो सरकार समान विकास करवाने पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाती। इस दौरान तीरथ राणा ने कहा कि सरकार बनने के बाद गोहाना में बाईपास बनाया जाएगा क्योंकि गोहाना में जाम की स्थिति बनी रहती है। बेरोजगारी को भी तीर्थ राणा ने स्वीकार करते हुए कहा कि गोहाना में ऐसी कोई इंडस्ट्री लगाने के लिए वे सरकार से मांग करेंगे जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
one2one with teerth rana
वीओ -
हर घर तक पानी पहुंचाने के दावे भी यहां सरकार के खोखले साबित हो रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी तीर्थ राणा ने तो यहां तक कह दिया कि मेरे मन में टीस है कि मेरी माताएं बहने तीन-तीन किलोमीटर से अपने सिर पर पीने का पानी ढोकर लाती है। हालांकि मैं उनकी पीड़ा को तो उतना नहीं समझ सकता जितनी उन्हें पीड़ा होती है, विधायक बनने के बाद मुझे सबसे पहले जितना भी बजट मिलेगा मैं हर घर तक पीने की पानी की व्यवस्था करूंगा। हालांकि तीर्थ राणा ने कहा कि मुझे विधानसभा में तमाम वर्गों का समर्थन मिल रहा है और हर उम्र के लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए उमड़ रहे हैं।
one2one with teerth rana
वीओ -
कांग्रेस ने विधानसभा में अपने अधिकतर उम्मीदवार राजनीतिक धुरंधरों को उतारा है। ऐसे में क्या बीजेपी अपना 75 पार का लक्ष्य हासिल कर पाएगी... इस सवाल का जवाब देते हुए तीर्थ राणा ने दावा किया है कि हम 75 पार का अलग से निश्चित रूप से प्राप्त कर लेंगे।
one2one with teerth rana


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.