सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. गोहाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने युवा उम्मीदवार तीर्थ राणा को मैदान में उतारा है. तीर्थ राणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया और कहा कि इस बार गोहाना का दूसरे विधानसभा जितना ही समान ही विकास करेंगे.
तीर्थ राणा गोहाना से हैं बीजेपी उम्मीदवार
बता दें कि गोहाना से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी, कांग्रेस के दिग्गज नेता जगबीर सिंह मलिक चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वहीं बीजेपी ने पहली बार तीर्थ राणा को चुनावी मैदान में उतारा है.
जीत का किया दावा
तीर्थ राणा ने कहा कि जिस तरह देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. उसी तरह प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने मुझ पर विश्वास जताया और उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करुंगा. तीर्थ राणा ने बीजेपी की जीत दावा करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी 75 पार सीटें जीतेगी.
हुड्डा पर साधा निशाना
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए तीर्थ राणा ने कहा कि गोहाना को हुड्डा का गढ़ कहा जाता है, जिसे लोकसभा में बीजेपी ने खत्म कर दिया था और अब वो विधानसभा में इस मिथ को खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा के रण' में 30 दलबदलु: जानिए किस पार्टी से कितने 'बाहरियों ने किया नामांकन
'कांग्रेस हुई रेस से बाहर'
इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तीर्थ राणा ने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. इस बार कांग्रेस चुनावी रेस से बिलकुल बाहर है.