ETV Bharat / state

बरोदा से चुनाव लड़ें सीएम खट्टर तो मैं भी लडूंगा, फिर देखते हैं कौन जीतता है- हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा बरोदा दौरा

हरियाणा में बरोदा उपचुनाव ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. अभी ना तो चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है और ना ही किसी पार्टी का उम्मीदवार तय हुआ है, लेकिन फिर भी राजनेताओं के बयानों का बाजार गर्म है. अब पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को बरोदा से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है.

bhupinder singh hooda challenges khattar
bhupinder singh hooda challenges khattar
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:52 PM IST

सोनीपत: कोरोना के इस दौर में राजनीतिक पार्टियां बरोदा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. इसी के साथ नेताओं का एक दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. वहीं चुनाव लड़ने को लेकर नेता एक दूसरे को चुनौती भी दे रहे हैं. पहले पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल को बरोदा से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. वहीं अब पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सीएम खट्टर को बरोदा से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है.

हुड्डा ने की सीएम खट्टर के बयान की निंदा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सोनीपत जिले के दौरे पर थे. पहले वह सोनीपत की जनता से मिले और बाद में गोहाना की बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर गोहाना विधायक जगबीर मलिक के निवास स्थान पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सीएम खट्टर को घेरा. उन्होंने मुख्यमंत्री के शनिवार को किए गए बरोदा के दौरे पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है, लेकिन मुख्यमंत्री खट्टर ने कल जो यहां आकर बयान दिया कि विकास कराना है तो सरकार के साथ साझेदारी में आना होगा, ये बयान मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिए.

सुनिए पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान.

पूर्व सीएम हुड्डा ने सीएम खट्टर को दिया चैलेंज

हुड्डा ने कहा कि कल हरियाणा के मुख्यमंत्री बरोदा विधानसभा के गांवों के दौरे पर थे. एक गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि अगर बरोदा हल्के का विकास कराना है तो सरकार के साथ साझेदारी करनी होगी. इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. बरोदा विधानसभा की जनता स्वाभिमानी है. वह कभी भी भ्रष्टाचार और अपराध की सरकार के साथ नहीं जाएगी. अगर मुख्यमंत्री ने हरियाणा में विकास किया है तो बरोदा विधानसभा से चुनाव में उतरे, मैं उनके सामने चुनाव में उतरूंगा फिर देखते हैं कि कौन जीतता है.

शनिवार को किया था सीएम ने बरोदा का दौरा

बता दें कि, बीते दिन यानि शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बरोदा विधानसभा के 4 गांव का दौरा किया था. सीएम मनोहर लाल ने इस दौरे में चिढ़ाना, मुडलाना, म्हारा, रूखी गांव में जाकर लोगों से बातचीत की थी. यहां लोगों को सीएम ने पिछले 6 साल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया था. इस दौरान सीएम ने इलाके के 13 गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की थी और लोगों से कहा था कि आपको विचार करना है कि आपने सरकार के साथ जाना है या विपक्ष के साथ रहना है. गौरलतब है कि बरोदा उपचुनाव से पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता बरोदा पहुंच रहे हैं. ऐसे में सीएम मनोहर लाल का ये दौरा बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, सोहना में 6 जुलाई को निकाला जाएगा ड्रॉ

सोनीपत: कोरोना के इस दौर में राजनीतिक पार्टियां बरोदा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. इसी के साथ नेताओं का एक दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. वहीं चुनाव लड़ने को लेकर नेता एक दूसरे को चुनौती भी दे रहे हैं. पहले पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल को बरोदा से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. वहीं अब पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सीएम खट्टर को बरोदा से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है.

हुड्डा ने की सीएम खट्टर के बयान की निंदा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सोनीपत जिले के दौरे पर थे. पहले वह सोनीपत की जनता से मिले और बाद में गोहाना की बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर गोहाना विधायक जगबीर मलिक के निवास स्थान पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सीएम खट्टर को घेरा. उन्होंने मुख्यमंत्री के शनिवार को किए गए बरोदा के दौरे पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है, लेकिन मुख्यमंत्री खट्टर ने कल जो यहां आकर बयान दिया कि विकास कराना है तो सरकार के साथ साझेदारी में आना होगा, ये बयान मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिए.

सुनिए पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान.

पूर्व सीएम हुड्डा ने सीएम खट्टर को दिया चैलेंज

हुड्डा ने कहा कि कल हरियाणा के मुख्यमंत्री बरोदा विधानसभा के गांवों के दौरे पर थे. एक गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि अगर बरोदा हल्के का विकास कराना है तो सरकार के साथ साझेदारी करनी होगी. इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. बरोदा विधानसभा की जनता स्वाभिमानी है. वह कभी भी भ्रष्टाचार और अपराध की सरकार के साथ नहीं जाएगी. अगर मुख्यमंत्री ने हरियाणा में विकास किया है तो बरोदा विधानसभा से चुनाव में उतरे, मैं उनके सामने चुनाव में उतरूंगा फिर देखते हैं कि कौन जीतता है.

शनिवार को किया था सीएम ने बरोदा का दौरा

बता दें कि, बीते दिन यानि शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बरोदा विधानसभा के 4 गांव का दौरा किया था. सीएम मनोहर लाल ने इस दौरे में चिढ़ाना, मुडलाना, म्हारा, रूखी गांव में जाकर लोगों से बातचीत की थी. यहां लोगों को सीएम ने पिछले 6 साल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया था. इस दौरान सीएम ने इलाके के 13 गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की थी और लोगों से कहा था कि आपको विचार करना है कि आपने सरकार के साथ जाना है या विपक्ष के साथ रहना है. गौरलतब है कि बरोदा उपचुनाव से पहले अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता बरोदा पहुंच रहे हैं. ऐसे में सीएम मनोहर लाल का ये दौरा बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, सोहना में 6 जुलाई को निकाला जाएगा ड्रॉ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.