सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से कांग्रेस खेमे के अंदर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस निर्दलीय उम्मीदवार कपूर नरवाल को मनाने में जुटी है ताकि वो अपना नामांकन वापस ले लें. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस कार्य में जुटे हुए हैं.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हुड्डा पिता-पुत्र जल्द ही कपूर नरवाल के आवास पर पहुंचेंगे. इस दौरान वे अपने साथ कपूर नरवाल के गांव कथूरा के लोगों को भी साथ लेकर जाएंगे. अगर कांग्रेस कपूर नरवाल को मनाने में कामयाब हो जाती है तो बरोदा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हो सकता है. बता दें कि, आज बरोदा उपचुनाव के नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है.
गौरतलब है कि कपूर नरवाल इनेलो से जेजेपी और जेजेपी से बीजेपी में आए थे. बीजेपी की ओर से बरोदा का टिकट नहीं मिलता देख उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत तेज कर दी थी. कयास लगाए जा रहे थे कि हुड्डा का नजदीकी होने के कारण कांग्रेस उन्हें बरोदा से मैदान में उतार सकती है, लेकिन कांग्रेस द्वारा इंदु राज नरवाल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कपूर नरवाल के इरादों पर पानी फिर गया. इसके बाद कपूर नरवाल ने निर्दलीय नामांकन भर दिया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना के कारण पौधारोपण में आई कमी, देखिए ये रिपोर्ट
बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. बरोदा में 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें से 97,500 जाट होता है वहीं 23,500 ब्राह्मण वोट हैं और अन्य वोटर अन्य जातियों से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को बनाया है, वे ब्राह्मण हैं और कांग्रेस व इनेलो ने जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
वहीं सबसे मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार कपूर नरवाल भी जाट हैं. जिसके बाद बरोदा उपचुनाव और भी दिलचस्प हो गया है. ऐसे में अब कांग्रेस चाह रही है कि कपूर नरवाल अपना नामांकन वापस ले लें ताकि कांग्रेस को जाट वोट का फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारक धर्मपाल मलिक से खास बातचीत