ETV Bharat / state

सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें - भिगान टोल प्लाजा सोनीपत

सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि आसपास के गांव के युवकों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट की है.

bhigan toll plaza employees assaulted
bhigan toll plaza employees assaulted
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:42 PM IST

सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां के कर्मचारियों की बदसलूकी अक्सर सामने आती हैं. अबकी बार टोल प्लाजा के कर्मचारियों को कुछ युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में कुछ युवक टोल कर्मचारियों को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ युवक टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

बताया जा रहा है कि स्थानीय युवक लगातार बिना टोल दिए यहां से गुजर रहे थे, लेकिन टोल कर्मचारियों ने जब उनसे टोल वसूलना चाहा, तो पहले तो युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की. इसके बाद टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पूरी वारदात की जानकारी देते हुए टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह ने बताया कि गांव पीपली खेड़ा और सनपेड़ाके रहने वाले दो युवकों ने आपने साथियों सहित टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की है.

टोल प्लाजा मैनेजर के मुताबिक बदमाशों ने टोल प्लाजा पर शीशे भी तोड़े गए हैं. इस पूरे मामले की शिकायत 112 पर दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. टोल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसीपी गौरख पाल राणा ने बताया कि टोल प्लाजा पर झगड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- Sonipat News: शोरूम से महिला ने चुराए कपड़े, CCTV में कैद हुई करतूत, देखिए वीडियो

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. जिसके आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां के कर्मचारियों की बदसलूकी अक्सर सामने आती हैं. अबकी बार टोल प्लाजा के कर्मचारियों को कुछ युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में कुछ युवक टोल कर्मचारियों को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ युवक टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

बताया जा रहा है कि स्थानीय युवक लगातार बिना टोल दिए यहां से गुजर रहे थे, लेकिन टोल कर्मचारियों ने जब उनसे टोल वसूलना चाहा, तो पहले तो युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की. इसके बाद टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पूरी वारदात की जानकारी देते हुए टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह ने बताया कि गांव पीपली खेड़ा और सनपेड़ाके रहने वाले दो युवकों ने आपने साथियों सहित टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की है.

टोल प्लाजा मैनेजर के मुताबिक बदमाशों ने टोल प्लाजा पर शीशे भी तोड़े गए हैं. इस पूरे मामले की शिकायत 112 पर दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. टोल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसीपी गौरख पाल राणा ने बताया कि टोल प्लाजा पर झगड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- Sonipat News: शोरूम से महिला ने चुराए कपड़े, CCTV में कैद हुई करतूत, देखिए वीडियो

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. जिसके आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.