सोनीपत: केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों पर संग्राम जारी है. भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठनों ने 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया. जिसका असर गोहाना में भी देखने को मिला. किसानों ने सुबह 10 बजे से गोहाना से भिवानी रोड पर मदीना गांव के पास सड़क को जाम कर दिया. जिसके चलते पुलिस को दो कंपनियां तैनात करनी पड़ी.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि आज किसान, मजदूर, दुकानदार और कर्मचारी सब मोदी सरकार से नाराज हो चुके हैं. क्योंकि सरकार उनको बर्बादी की तरफ ले जा रही है. शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसमें उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला है. सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक सड़कों को रोका गया.
सत्यवान ने कहा कि सरकार बेरहम बनी हुई है. वो किसानों की पीड़ा नहीं जान रही. केंद्र और हरियाणा सरकार दिमाग से पैदल हो चुकी है. जनता के भले के लिए कानून बनाए जाते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार जनता के नुकसान के कर रही है.
हम मांग करते हैं कि एमएसपी पर कानून बनाए जाने के बाद ही खरीद होगी, यही एक लाइन कानून में शामिल करनी है. इसलिए आज गोहाना से मदीना जाने वाला रोड जाम किया है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे ताऊ ही रहने दो', पीएम की कुर्सी छोड़ी, गर्वनर को जड़ा थप्पड़, पढ़िए चौ. देवीलाल से जुड़े रोचक किस्से