ETV Bharat / state

सोनीपत: खेड़ी तगा गांव के पूर्व सरपंच पर गबन का आरोप, BDPO ने की जांच मांग की

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:26 PM IST

सोनीपत के खेड़ी तगा गांव के पूर्व सरपंच के खिलाफ बीडीपीओ ने एसडीएम को पत्र लिखकर सर्च वारंट जारी करने की अपील की है. पूर्व सरपंच पर गांव के एक मजदूर का फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये गबन करने का आरोप है.

bdpo demands wrote letter for search warrant against former sarpanch of kheri taga village in sonipat
खेड़ी तगा गांव के पूर्व सरपंच के खिलाफ बीडीपीओ ने की सर्च वारंट जारी करने की मांग

सोनीपत: जिले के गांव खेड़ी तगा के पूर्व सरपंच के रिकॉर्ड की जांच करने गए ग्राम सचिव को कोई कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. जिसके बाद बीडीपीओ (ब्लॉक डवलेपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर) ने एसडीएम को पत्र लिख कर सरपंच के खिलाफ सर्च वारंट जारी करने का अनुरोध किया है.

दरअसल खेड़ी तगा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच पर मजदूर के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये का गबन करने और पंचायत रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने खेड़ी तगा गांव के सरपंच को पद से हटा दिया था. उसके बाद से ही सरपंच धर्मबीर फरार चल रहा है.

उपायुक्त ने ग्राम पंचायत की चल व अचल संपत्ति व रिकार्ड को बहुमत वाले पंच को सौंपने के आदेश दिए थे, लेकिन गांव के सरपंच को पद से हटाने के बाद प्रशासन ने किसी भी पंच को गांव की जिम्मेदारी नहीं दी है. क्योंकि पूर्व सरपंच धर्मबीर फरार चल रहा है.

ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड पूर्व सरपंच द्वारा खंड विकास एवं पंचायत विभाग में जमा नहीं करवाया गया है. जिसके चलते पंच को सरपंच का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका है. ऐसे में अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) ने एसडीएम को पूर्व सरपंच का सर्च वांरट जारी करवाने के लिए लिखा है. ताकि पूर्व सरपंच धर्मबीर का पता लगा कर उससे गांव का रिकॉर्ड वापस लिया जा सके.

उधर गामीणों ने एसडीएम को शिकायत भी दी है कि गांव के पूर्व सरपंच का भाई अब भी गांव में सोलर लाईट लगवा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का सरपंच के हटाए जाने के बाद भी गांव में गैर कानूनी रूप से काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या कुमारी सैलजा संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा रहीं: कंवरपाल गुर्जर

सोनीपत: जिले के गांव खेड़ी तगा के पूर्व सरपंच के रिकॉर्ड की जांच करने गए ग्राम सचिव को कोई कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. जिसके बाद बीडीपीओ (ब्लॉक डवलेपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर) ने एसडीएम को पत्र लिख कर सरपंच के खिलाफ सर्च वारंट जारी करने का अनुरोध किया है.

दरअसल खेड़ी तगा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच पर मजदूर के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये का गबन करने और पंचायत रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने खेड़ी तगा गांव के सरपंच को पद से हटा दिया था. उसके बाद से ही सरपंच धर्मबीर फरार चल रहा है.

उपायुक्त ने ग्राम पंचायत की चल व अचल संपत्ति व रिकार्ड को बहुमत वाले पंच को सौंपने के आदेश दिए थे, लेकिन गांव के सरपंच को पद से हटाने के बाद प्रशासन ने किसी भी पंच को गांव की जिम्मेदारी नहीं दी है. क्योंकि पूर्व सरपंच धर्मबीर फरार चल रहा है.

ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड पूर्व सरपंच द्वारा खंड विकास एवं पंचायत विभाग में जमा नहीं करवाया गया है. जिसके चलते पंच को सरपंच का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका है. ऐसे में अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) ने एसडीएम को पूर्व सरपंच का सर्च वांरट जारी करवाने के लिए लिखा है. ताकि पूर्व सरपंच धर्मबीर का पता लगा कर उससे गांव का रिकॉर्ड वापस लिया जा सके.

उधर गामीणों ने एसडीएम को शिकायत भी दी है कि गांव के पूर्व सरपंच का भाई अब भी गांव में सोलर लाईट लगवा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का सरपंच के हटाए जाने के बाद भी गांव में गैर कानूनी रूप से काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या कुमारी सैलजा संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा रहीं: कंवरपाल गुर्जर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.