बरोदा: दो हफ्तों के बाद बरोदा की जनता अपना उम्मीदवार चुनने वाली है. मैदान में उतरे सभी 17 उम्मीदवार बरोदा सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं सभी राजनैतिक दल भी जनता को लोकलुभावन वादे करने के लिए बरोदा में पहुंच चुकी हैं, ऐसे में बरोदा का सियासी माहौल पूरी तरह से टाइट है.
ऐसे में बरोदा की जनता भी प्रत्याशियों को परख रही है, कि आने वाले 3 नवंबर को वो किस नेता को अपना प्रतिनिधी चुनेंगे. इसी चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम बरोदा के गांव सिकंदरपुर माजरा में पहुंची जहां हमने युवा खिलाड़ियों से बात की और ये जानने की कोशिश कि उनके मन में क्या है?
यहां ये बात भी रोचक है कि अंतराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त भी चुनावी मैदान में है. योगेश्वर दत्त बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सीट पर चुनावी दंगल में उतरे हैं, जो कि काफी युवाओं के रोल मोडल भी हैं. ऐसे में बरोदा के युवाओं के मन की बात जानना भी जरूरी है कि उनका इस चुनाव में मुद्दा क्या है?
ये भी पढ़ें- बरोदा के विद्यार्थियों ने बताया किन मुद्दों पर करेंगे मतदान, देखिए खास रिपोर्ट
हमारी टीम ने हरियाणा सरकार की खेल नीति पर वहां के खिलाड़ी और युवाओं से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान युवा अपने पूर्व विधायक के कामकाज पर असंतुष्ट दिखे. उनका कहना है कि पूर्व विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा ने यहां पर कोई खास विकास कार्य नहीं किए. युवाओं ने खेल नीति पर सरकार के काम को सराहा, लेकिन युवाओं ने दबी जुबान से कहा कि पिछले 4 साल से हमारे गांव का जो स्टेडियम है वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका होने वाला विधायक इस कार्य को पूरा करवाएगा.
हमारी टीम ने गांव के खेल स्टेडियम का दौरा भी किया और वहां की जो तस्वीरें हैं वह यह बयां कर रही है कि स्टेडियम की हालत खस्ता है. स्टेडियम के चारों तरफ गंदगी के ढेर हैं और स्टेडियम की मुख्य इमारत के सामने तो जलभराव की समस्या है. हालांकि युवाओं ने बताया है कि सरपंच और अधिकारियों की अनदेखी के चलते अभी तक 4 साल से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
ये पढ़ें- बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहा है योगेश्वर दत्त का गांव, देखें ग्राउंड रिपोर्ट