सोनीपत: गोहाना के आंध्रा बैंक शाखा के प्रबंधक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. शाखा प्रबंधक बैंक की एक फैक्ट्री में लोन की रिकवरी करने के लिए गए थे. प्रबंधक ने देवपुरा कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी में शिकायत दी है.
आंध्रा बैंक की गोहाना ब्रांच के प्रबंधक विकास कुमार का कहना है एक टेक्सटाइल कंपनी के मालिक प्रवीण कुमार ने बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये का ऋण ले रखा है. इस लोन की रिकवरी के लिए प्रवीण कुमार 25 दिन से संपर्क किया जा रहा था. उसने 10-10 हजार रुपये के दो चेक दिए थे जो रिजेक्ट हो गए. इसके बाद प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को सिर्फ 15000 रुपये नगद जमा करवाए.
ये भी पढ़िए: आम बजट पर भिवानी के लोगों ने दिया मिला-जुला रिएक्शन
जब पूरा पैसा जमा नहीं किया गया तो विकास कुमार प्रवीण कुमार की फैक्ट्री में लोन की रकम लेने पहुंचे. इस पर प्रवीण कुमार ने फोन पर कहा कि वो दिल्ली गया है, लेकिन फैक्ट्री स्टाफ ने बताया कि प्रवीण थोड़ी देर पहले ही घर गया है. इस पर वो दफ्तरी अमित के साथ प्रवीण का फैक्ट्री में आने का इंतजार करने लगे. फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाएं उनसे बदसलूकी करने लगी. आरोप है कि प्रवीण और उसके साथियों ने प्रबंधक से मारपीट की और उन्हें कीचड़ में गिरा दिया, साथ ही उनका मोबाइल भी कीचड़ में जा गिरा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
गोहाना सिटी थाना प्रभारी ने बताया आंध्रा बैंक के प्रबंधक विकास कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है ऋण की किस्त लेने के लिए प्रवीण टेक्सटाइल फैक्ट्री में गया था. जहां फैक्ट्री मालिक ने कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है