सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर जहां किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की मौत की खबरें भ आती जा रही है. रविवार को फिर एक किसान ने सिंघु बॉर्डर पर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि किसान हरेंद्र सिंह करनाल के असंध का रहने वाला था और हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई है. सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिज वाया दिया है.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर 18 साल के युवा किसान की मौत, पटियाला का था रहने वाला
मृतक के साथी किसान जगदीप ने बताया कि वो शुरू से ही किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ था और यहां सेवा कर रहा था. सबसे बड़ी दुख की बात ये है कि मृतक हरेंद्र सिंह की पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका है और उसकी भी आज मौत हो गई. मृतक किसान अपने पीछे एक 7 साल के बेटे को छोड़ गया है जिसको लेकर साथी किसान काफी चिंतित है.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह
एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य अस्पताल लाया गया है. मृतक किसान करनाल से असंध रहने वाला हरेंद्र सिंह है और इसकी आयु 43 वर्ष है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.