सोनीपत: एक तरफ पुरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं गोहाना में आर्य समाज की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई है. आम जन को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां, नारे बाजी, भाषण के जरियों लोगों को एनआरसी और सीएए के बारे में बताया गया. पूरे शहर ने निकाल गई इस रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. बुजुर्ग, बच्चे, महिला समेत तमाम लोग इस रैली में शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी जय सिंह ठेकेदार और विकास आर्य ने बताया कि देश और प्रदेश में लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध किया जा रहा है. राजनेता अपने फायदे के लिए आम जनता को गुमराह कर रहे हैं. जिससे कि वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेक सकें.
ये भी पढे़ं:- CAA और NRC के खिलाफ रोष मार्च, योगेंद्र यादव ने पीएम पर लगाए झूठ बोलने के आरोप
सीएए को आम जन ने जाना नहीं है आम लोगों को गुमराह करने का काम किया गया जिसके कारण विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सीएए और एनआरसी में किसी विशेष जाति को दबाने का काम नहीं किया जा रहा. आम जन को जागरूक होने की जरूरत है.
कैसे बना कानून?
बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में लोकसभा में 311 तो इसके विपक्ष में 80 मत पड़े थे. जबकि राज्यसभा में बिल के पक्ष में 124 वोट पड़े थे. दोनों सदनों से पास होने के बाद बिल पर राष्ट्रपति ने मोहर लगा दी जिसके बाद ये विधेयक कानून बन गया.
कानून के समर्थन में लोग
कानून बनने के बाद ही देश में इसका विरोध शुरू हो गया. दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में इसका विरोध शुरू हुआ और जन आंदोलन का रुप ले लिया. एक के बाद एक राजनीतिक दल और संस्थाएं इस बिल के विरोध में आईं तो वहीं अब इस कानून के समर्थन में भी लोगों ने आना शुरू कर दिया है. बिल के समर्थन में भी भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. हर दिन लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.