सोनीपत: कोरोना वायरस भारत में पैर पसारता जा रहा है. जानलेवा वायरस को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में महामारी घोषित कर दी गई है. कईं राज्यों की ओर से स्कूल, कालेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए जा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ सोनीपत रेलवे विभाग कोरोना वायरस को लेकर कितना गंभीर है, इसका जायजा लिया ईटीवी भारत ने.
कोरोना से बेखौफ सोनीपत रेलवे!
उत्तर रेलवे दावा कर रहा है कि कोरोना को लेकर उन्होंने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. कहा जा रहा है कि लीगों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर होर्डिंग लगाए गए है, स्पेशल अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं. बड़े स्टेशनों पर आइसोलेशन वॉर्ड का इंतजाम भी किया गया है. ठीक इसके विपरीत स्थिति सोनीपत रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली. जहां कोरोना को लेकर कोई खास इंतजाम देखने को नहीं मिले.
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ना किसी तरह के अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं और किसी की जांच हो रही है. वहीं जब यात्रियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से सतर्कता बरती नहीं जा रही है.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध
इस जानलेवा वायरस से लोगों को बचाने के लिए सरकारों को खूब पसीना बहाना पड़ रहा है, लोग भी इसके प्रति पूरी सतर्कता बरते हुए हैं, लेकिन सोनीपत रेलवे स्टेशन की हालात चिंताजनक बनी हुई है. अगर रेलवे थोड़ा बहुत भी काम करे तो तो शायद काफी संख्या में लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित हो सकता है.