सोनीपत: खरखौदा थाना के खुर्मपुर गांव में अपहरण और हत्या की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाड पर लिया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ मोहित निवासी खुर्मपुर का रहने वाला है. 4 जून को रामरत्न निवासी खुर्मपुर ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही अमित ने मेरे बेटे गणेश का अपहरण किया है. रामरत्न की शिकायत पर खरखौदा में मुकदमा दर्ज किया गया था.
जांच टीम मे नियुक्त एएसआई जयवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी रवि निवासी खुर्मपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया था.
बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर अपहरण किया गया. जिसके बाद मृतक के सर पर पाइप मारकर हत्या कर दी गई. बाद में शव को रोहट वाली नहर में डाल दिया गया था. गिरफतार आरोपियों द्वारा घटना मे प्रयुक्त कैन्टर को भी बरामद कर लिया गया था. आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था.
इसी मामले में घटना मे संलिप्त एक और आरोपी अमित उर्फ मोहित को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाड पर लिया गया है. पुलिस के अनुसार शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढेंः जानिए राफेल और अंबाला एयरबेस की खासियतें, देखिए ये रिपोर्ट