सोनीपत: कोरोना के संक्रमण के कारण दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने स्नातक व स्नातकोत्तर में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब डीसीआरयूएसटी में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. टॉप च्वाइस के लिए एम.एससी फिजिक्स व कैमिस्ट्री में कांटे की टक्कर चल रही है. विद्यार्थियों के लिए एम.एससी फिजिक्स और कैमिस्ट्री टॉप च्वाइस बना हुआ है. अब तक दोनों विभागों में 287 आवेदन आए हैं.
ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगा आवेदन का अवसर
कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि कोरोना के वैश्विक संकट को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर के आवेदन करने की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. उनका प्रयास है कि हर विद्यार्थी प्रवेश का अवसर मिले. आवेदन की तिथि बढ़ाने से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा.
बता दें कि, विद्यार्थी विश्वविद्यालय में केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के कारण विद्यार्थी कहीं भी बैठकर विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस बार अब तक सबसे ज्यादा आवेदन एम.एससी फिजिक्स व कैमिस्ट्री विषय में प्राप्त हुए हैं. स्नातकोत्तर में विद्यार्थियों की टॉप चॉइस संयुक्त रुप से एम.एससी फिजिक्स और कैमिस्ट्री विषय बना हुआ है, दोनों में अब तक 287-287 विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अग्रिम जमानत हर किसी को ना दी जाए, केवल असाधारण परिस्थितियों में दी जानी चाहिए- HC
डुअल डिग्री कोर्सों को भी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है. डुअल डिग्री फिजिक्स और कैमिस्ट्री पाठ्यक्रम में अब तक 240 आवेदन प्राप्त हुए हैं. एम.एससी इंटिग्रेटिड़ मैथ में 234, जबकि पांच वर्षीय डुअल डिग्री प्रबंधन में 234 तथा एमबीए में 215 आवेदन कर चुके हैं. वहीं एम.एससी मैथ में 190 व बॉयोटेक्नोलॉजी में 114 ने आवेदन किया है. एम.प्लान अर्बन एण्ड रिजनल प्लानिंग में 99, एम.आर्क सस्टेनेबल आर्किटेक्चर में 59, एम.ए.इंग्लिश में 54 व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 67 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
पाठ्यक्रम में हैं कितनी सीटें ?
डीसीआरयूएसटी के एमटेक पाठ्यक्रम में इलैक्ट्रिक पॉवर सिस्टम में 18, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आई एण्ड सी) में 18, इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 18,इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन) में 18, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 18, कम्पयूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में 30, बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग 18,केमिकल इंजीनियरिंग 18, हाइवे इंजीनियरिंग 18, बॉयोटेक्नोलॉजी 18 व एनर्जी एण्ड एंवायरमेंटल मैनेजमेंट में 18 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें- जींंद: शुगर मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने के काम में हो रही देरी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
एमए इंग्लिश में 30, डुअल डिग्री बीए ऑनर्स इंग्लिश -एमए इंग्लिश में 60, डुअल डिग्री बीबीए-एमबीए में 60, एमएचए में 30 व एमबीए में 60 सीटें हैं. एमआर्क (सस्टेनेबल आर्किटेक्चर) 20, एम प्लान (अर्बन एण्ड रीजनल प्लानिंग) 20, एमटेक (कंस्ट्रक्शन एण्ड रियल एस्टेट मैनेजमेंट) में 18 सीटें हैं. दो वर्षीय एमएससी पाठ्यक्रम में बॉयोटेक्नोलॉजी में 30, कैमिस्ट्री में 60, मैथमेटिक्स 60, फिजिक्स 60 व एंवायरमेंट सांइस में 18 सीटें हैं.
वहीं डुअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) कैमिस्ट्री एमएससी कैमिस्ट्री में 60, डुअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स एमएससी फिजिक्स में 60 व डुअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) मैथेमेटिक्स एमएससी मैथेमेटिक्स में 60 व डुअल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) बॉयोटेक्नोलॉजी एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी में 60 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के होटल में पायलट बना रहे हैं ऐसी रणनीति, जिसकी भनक किसी को भी नहीं !