सोनीपत: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा है. इस लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों की काम ठप हो गया है. खरखौदा शहर में ऐसे ही मजदूरों के पास प्रशासन ने राशन पहुंचाया है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 11 में रह रहे मजदूरों के पास खाने का सामान नहीं है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और लोगों की मदद की.
तहसीलदार व डयूटी मजिस्ट्रेट, नायाब तहसीलदार और उनकी टीम ने खरखौदा के रणधीर अस्पताल से डॉ. अनिल दहिया एवं उनके साथियों की सहायता से तुरंत ही राशन का सामान वितरित किया.
वहीं, प्रशासन ने मजदूरों को आश्वासन दिया है कि जब तक हम महामारी से निपट नहीं लेते तब तक आपको घर पर ही राशन एवं दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मजदूरों से अपील की गई है कि लॉकडाउन के दौरार वो घरों से बाहर नहीं निकले.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण कई मजदूर फंस गए हैं और उनके पास खाने का सामान नहीं है. ऐसे लोगों की मदद प्रशासन द्वारा की जा रही है. लॉकडाउन में अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. इसी तरह से सोनीपत जिले के लिए 01302231932 नंबर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं