सोनीपत: आपसी रंजिश को लेकर गोहाना में वीरवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया था. मारने वाले आरोपी की पहचान सीसीटीवी के आधार पर कर ली गई थी. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सोनीपत जिला एसपी जशनदीप रंधावा ने सभी आरोपियों को शाम तक पकड़ने का दावा किया है.
गोहाना एसीपी ने जशनदीप रंधावा ने बताया कि अक्टूबर के महीने में रभडा गांव के ऋषि पाल उर्फ रसिया की हत्या की गई थी. उसमें सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसी की रंजिश रखते हुए रसिया पक्ष ने रोहित साहिल का मर्डर किया है.
ये भी पढ़ें- गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या
जशनदीप रंधावा ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. पुख्ता सबूत हमें मिले हैं. हमें उम्मीद है कि शाम तक इस केस में हमें आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल होगी. दोनों युवकों की हत्या करने वाले मृतक रसिया के रिश्तेदार हैं. उन्होंने रंजिश रखते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है.