ETV Bharat / state

Sonipat Crime News: सोनीपत में बदमाश बेखौफ! आरोपी ने युवक पर पिस्तौल तान कर साथियों संग मिलकर किया हमला - सोनीपत में आपराधिक घटनाएं

सोनीपत में आपराधिक घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. सोनीपत के टेहा गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक पर लाठी और डंडों से हमला का मामला सामने आया है. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस बड़ी थाना पुलिस ने आरापी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (Sonipat Crime News)

Sonipat Crime News
सोनीपत में पुरानी रंजिश में युवक पर हमला. (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:38 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. लगता है कि पुलिस का खौफ बदमाशों के जहन से पूरी तरह निकल चुका है. शायद यही वजह है कि, बदमाश हर रोज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों ने सोनीपत के टेहा गांव में पुरानी रंजिश रखते हुए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है. मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घायल युवक ने इसकी शिकायत बड़ी थाने में दी है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के टेहा गांव की विश्वकर्मा कॉलोनी में रहने वाले सुमित उर्फ लाला पर हमले का मामला सामने आया है. सुमित उर्फ लाला ने बताया कि, 13 अगस्त को अपने घर से पेट्रोल पंप की तरफ जा रहा था. जब वह गली में अंकित के घर पहुंचा तो अंकित की मां उससे बात करने लगी. इसी बीच अंकित ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसके साथ झगड़ा करने लगा.

ये भी पढ़ें: Theft in Sonipat: सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद! डाकघर में बुढ़ापा पेंशन के 6.80 लाख रुपये चोरी, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान अंकित के घर से सत्तू, भूपेंद्र, कुलदीप गंगाना, साहिल, प्रशांत उर्फ पोता, आशीष समेत कई लोगों ने हाथों में डंडे, गुप्ती और तलवार लेकर वहां आए और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया. सुमित ने बताया कि अंकित और उसके परिवार ने पहले भी उसके भाई के साथ मारपीट की थी. यह मामला अदालत में विचाराधीन है. उसी रंजिश चलते हुए अंकित और उसके साथियों ने उस पर हमला किया है.

सोनीपत के टेहा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर हमला का मामला सामने आया है. सुमित की शिकायत पर बड़ी थाना पुलिस ने आरोपी अंकित, उसकी मां सपना, सत्तु, भूपेंद्र, कुलदीप गंगाना, साहिल, प्रशांत उर्फ पोता, आशीष और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - आशु राव, बड़ी थाना प्रभारी

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. लगता है कि पुलिस का खौफ बदमाशों के जहन से पूरी तरह निकल चुका है. शायद यही वजह है कि, बदमाश हर रोज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों ने सोनीपत के टेहा गांव में पुरानी रंजिश रखते हुए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है. मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घायल युवक ने इसकी शिकायत बड़ी थाने में दी है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के टेहा गांव की विश्वकर्मा कॉलोनी में रहने वाले सुमित उर्फ लाला पर हमले का मामला सामने आया है. सुमित उर्फ लाला ने बताया कि, 13 अगस्त को अपने घर से पेट्रोल पंप की तरफ जा रहा था. जब वह गली में अंकित के घर पहुंचा तो अंकित की मां उससे बात करने लगी. इसी बीच अंकित ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसके साथ झगड़ा करने लगा.

ये भी पढ़ें: Theft in Sonipat: सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद! डाकघर में बुढ़ापा पेंशन के 6.80 लाख रुपये चोरी, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान अंकित के घर से सत्तू, भूपेंद्र, कुलदीप गंगाना, साहिल, प्रशांत उर्फ पोता, आशीष समेत कई लोगों ने हाथों में डंडे, गुप्ती और तलवार लेकर वहां आए और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया. सुमित ने बताया कि अंकित और उसके परिवार ने पहले भी उसके भाई के साथ मारपीट की थी. यह मामला अदालत में विचाराधीन है. उसी रंजिश चलते हुए अंकित और उसके साथियों ने उस पर हमला किया है.

सोनीपत के टेहा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर हमला का मामला सामने आया है. सुमित की शिकायत पर बड़ी थाना पुलिस ने आरोपी अंकित, उसकी मां सपना, सत्तु, भूपेंद्र, कुलदीप गंगाना, साहिल, प्रशांत उर्फ पोता, आशीष और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - आशु राव, बड़ी थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.