सोनीपत: गन्नौर के जाने-माने शिवगंगा ढाबे पर हुई तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी नितिन सोनीपत के जटवाड़े गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है.
जानकारी देते हुए थाना बड़ी के जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि ढाबे के कर्मचारी मलिकपुर निवासी उमेश ने 8 सितंबर 2019 को थाना बड़ी में उनके ढाबे पर तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि, घटना सितंबर 2019 की है. शिवगंगा ढाबे के मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके ढाबे पर 8 सितबंर 2019 के दिन एक युवक आया था. इस दौरान वो उनके बारे में पूछने लगा. जिसके बाद युवक वहां से चला गया और कुछ देर बाद युवक एक और युवक के साथ डंडे लेकर लौटा और तोड़फोड़ करने लगे.
ये भी पढ़िए: महिला पर लगा ननद को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप
इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक और आए जिनमें से एक के हाथ में पिस्तौल थी. उन्होंने ढाबे के बाहर हवाई फायर किए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे.