सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में एयर कंडीशनर फटने से बड़ा हादसा हो गया. जिसके चलते कमरे में सो रहा एक शख्स जिंदा ही जल गया. बताया जा रहा है कि सोहटी गांव सोनीपत के एक मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से AC में धमाका हो गया. एसी फटने से पूरे घर में आग लग गई और सारा सामान भी जलकर राख हो गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Panipat: कार सवार युवक ने स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में थाना खरखौदा के अंतर्गत आने वाले सोहटी गांव में स्थित एक मकान के एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके बाद एयर कंडीशनर में जोरदार धमाका हो गया. इस दौरान घर में आग लग गई और एक कमरे में सो रहा व्यक्ति जिंदा जल गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन इस हादसे में मंजीत को नहीं बचाया जा सका.
बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय घर पर मंजीत अकेला ही था. उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. मंजीत एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. नरेश कुमार, ASI
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में चलती कार में लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाई जान, देखें वीडियो