कृषि कानून लाकर सरकार ने किसानों को बर्बाद किया: अभय सिंह चौटाला - सोनीपत खबर
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों को बर्बाद कर रही है, सरकार ऐसा कानून बनाए कि जिसमें किसानों की आमदनी बढ़े. चौटाला ने कांग्रेस पर भी दिखावा करने का आरोप लगाया है.
सोनीपत: कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार पर हमला बोल रहा है, आज सोनीपत में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस में सरकार पर जमकर निशाना साधा. अभय ने तीन बिलों पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार किसानों को बर्बाद कर रही है, सरकार ऐसा कानून बनाए कि जिसमें किसानों की आमदनी बढ़े.
ये सरकार किसानों को बर्बाद करने में जुटी: अभय सिंह चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ऐसे कानून लाए जिसमें एमएसपी से नीचे फसल खरीदने पर कार्रवाई हो. वहीं बीजेपी अब स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी भूल गई है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लॉक डाउन में पेट्रोल डीजल के दामों में 100 गुना बढ़ोतरी हुई और खाद बीज के दामों में 50 गुना बढ़ोतरी हुई लेकिन धान के एसएमपी को 3 गुना ही बढ़ाया गया.
ये सरकार किसानों को बर्बाद करने में जुटी है, अगर सरकार फसल खराब होने पर 50 हज़ार के मुआवजे की गारंटी दे तभी हम मानेंगे कि बीजेपी किसान हितैषी है. उन्होंने बीजेपी से पिपली और सिरसा में किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है.
'कांग्रेस किसान हितैषी हैं तो पहले एसवाईएल का समाधान कराए'
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राहुल किसान हितैषी है तो पंजाब सरकार से एसवाईएल का समाधान कराए. बरोदा उपचुनाव को लेकर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज बरोदा की हालात बेहद खराब है. वहां पिछले 15 साल में कोई काम नहीं हुआ, हमारे राज़ में जो काम हुए उनको भी तोड़ने का काम हो रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में निजी स्कूल बसों का 4 महीने का टैक्स किया माफ: परिवहन मंत्री