सोनीपत: गोहाना में दो पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है. गोहाना पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने हरियाणा में बढ़ते अपराध के चलते राष्ट्रपति शासन लगाने और गोहाना के गांव बुटाना में बदमाशों द्वारा मारे गए दो पुलिस जवानों को शहीद का दर्जा देते हुए, सम्मान राशि के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की है.
आप सांसद ने गोहाना में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
उन्होंने अपनी इन मांगों को लेकर गोहाना के एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जहां कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं हैं. जब गोहाना के बुटाना पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसवालों की सरेआम हत्या कर दी जाती है तो आम आदमी की सुरक्षा के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.
पूरे हरियाणा में दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध के कारण और शराब माफिया के चलते हरियाणा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. सुशील गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा सरकार से मांग की है कि दोनों पुलिसवालों की हत्या करने वाले हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतक पुलिसवालों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये के साथ परिवार के सदस्य को नौकरी भी दी जाए.
गोहाना में 5 दिनों में पुलिसकर्मियों समेत 7 की हत्या
गौरतलब है कि गोहाना में बदमाश कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए आए दिन लूट, हत्या और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार देर रात गश्त करने गए दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने चौकी से थोड़ी ही दूर बंद हरियाली सेंटर के पास वारदात को अंजाम दिया था. दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या का पता तब चला जब वो काफी देर तक चौकी नहीं पहुंचे. इसके बाद मंगलवार सुबह दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले. वहीं पिछले 5 दिनों में गोहाना में हत्या की 7 वारदातें हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- गोहाना में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में चली तलवारें, वीडियो वायरल