ETV Bharat / state

गोहाना में डिप्रेशन के चलते एक युवक की मौत - गोहाना युवक डिप्रेशन मौत

गोहाना में डिप्रेशन के चलते एक युवक की मौत हो गई. मृतक की मां ने चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

A young man death due to depression in Gohana
गोहाना में डिप्रेशन के चलते एक युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:51 AM IST

सोनीपत: गोहाना के रेलवे क्वार्टर में रहने वाले युवक की डिप्रेशन (अवसाद) के चलते मौत हो गई. युवक की विधवा मां ने चार लोगों पर उसके बेटे से फौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपये लेने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

महिला का आरोप है कि उसके बेटे को परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते उसके बेटे की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बिसरा जांच के लिए मधुबन लैब में भेज दिया.

गोहाना के रेलवे क्वार्टर की रहने वाली विधवा रानी ने गोहाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा दीपक मजदूरी करता था. उसके बेटे के पास महमूदपुर रोड गोहाना का मोहित, उसका पिता नरेश, नरेश के ममेरा भाई शिवकुमार, दादरी के गांव मुडाना का रोशन आते-जाते थे. चारों ने उसे और उसके बेटे दीपक को कहा था कि वो दीपक को फौज में नौकरी लगवा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि इसके लिए दो लाख रुपये देने होंगे.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में मोहित, नरेश और शिवकुमार उसके घर आए थे और दो लाख रुपये लेकर चले गए थे. लेकिन उसके बाद भी उसके बेटे की नौकरी नहीं लगी. जब उन्होंने चारों से पैसे देने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया. साथ ही दीपक को धमकी दी गई. महिला का कहना है कि पैसे के लेन-देन को लेकर उसके बेटे के मोबाइल फोन में रिकार्डिंग भी है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ करनी होगी एक्सरसाइज

महिला का आरोप है कि पैसे वापस नहीं मिलने और धमकी के चलते उसका बेटा परेशान रहता था. महिला ने बताया कि 1 अगस्त को उसके बेटे के सिर में तेज दर्द हुआ. जब उसने पूछा तो उसके बेटे ने बताया कि मोहित और उसके परिजन पैसे नहीं दे रहे हैं. जिसको लेकर वो परेशान है.

वहीं दर्ज कम नहीं होने पर उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला का कहना है कि उन चार लोगों के कारण उसके बेटे की जान गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत: गोहाना के रेलवे क्वार्टर में रहने वाले युवक की डिप्रेशन (अवसाद) के चलते मौत हो गई. युवक की विधवा मां ने चार लोगों पर उसके बेटे से फौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपये लेने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

महिला का आरोप है कि उसके बेटे को परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते उसके बेटे की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बिसरा जांच के लिए मधुबन लैब में भेज दिया.

गोहाना के रेलवे क्वार्टर की रहने वाली विधवा रानी ने गोहाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा दीपक मजदूरी करता था. उसके बेटे के पास महमूदपुर रोड गोहाना का मोहित, उसका पिता नरेश, नरेश के ममेरा भाई शिवकुमार, दादरी के गांव मुडाना का रोशन आते-जाते थे. चारों ने उसे और उसके बेटे दीपक को कहा था कि वो दीपक को फौज में नौकरी लगवा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि इसके लिए दो लाख रुपये देने होंगे.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में मोहित, नरेश और शिवकुमार उसके घर आए थे और दो लाख रुपये लेकर चले गए थे. लेकिन उसके बाद भी उसके बेटे की नौकरी नहीं लगी. जब उन्होंने चारों से पैसे देने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया. साथ ही दीपक को धमकी दी गई. महिला का कहना है कि पैसे के लेन-देन को लेकर उसके बेटे के मोबाइल फोन में रिकार्डिंग भी है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक हुए जिम, अब इन शर्तों के साथ करनी होगी एक्सरसाइज

महिला का आरोप है कि पैसे वापस नहीं मिलने और धमकी के चलते उसका बेटा परेशान रहता था. महिला ने बताया कि 1 अगस्त को उसके बेटे के सिर में तेज दर्द हुआ. जब उसने पूछा तो उसके बेटे ने बताया कि मोहित और उसके परिजन पैसे नहीं दे रहे हैं. जिसको लेकर वो परेशान है.

वहीं दर्ज कम नहीं होने पर उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला का कहना है कि उन चार लोगों के कारण उसके बेटे की जान गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.