सोनीपत: खरखौदा शहर के खांडा मार्ग पर बुधवार रात एक किसान का शव उसी के खेतों में पेड़ पर लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान खरखौदा के वार्ड-14 निवासी 35 वर्षीय सुनील सैनी के रूप में हुई है. वहीं मृतक के भाई ने कई लोगों पर हत्या के आरोप लगाए हैं.
महिला सहित कई लोगों पर लगे हत्या के आरोप
मृतक के भाई महेश ने कहा कि सुनील की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया है. इसमें एक महिला सहित कई अन्य लोग शामिल हैं. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारने के बाद सिविल हॉस्पिटल, सोनीपत में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
मृतक के भाई ने एक महिला सहित कई अन्य लोगों पर सुनील की जमीन हड़पने, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उसकी तरफ से उक्त लोगों पर ही उसके भाई की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- नूंह: युवक से परेशान आकर लड़की ने की आत्महत्या, तीन पर केस दर्ज
खरखौदा थाना प्रभारी मनदीप ने बताया कि एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है. परिजनों ने भी मामले की शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.