सोनीपत: हरियाणा में आज से 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है. प्रशासन नकलरहित परीक्षा कराने के लिए लगातार चार दिन से सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहा है लेकिन प्रशासन के दावे बिल्कुल फेल नजर आए.
गोहाना के छोटू राम स्कूल में छत पर एक महिला लकड़ी के डंडे से नकल डालती नजर आई. ईटीवी भारत के कैमरे में नकल डालते समय महिला का वीडियो कैद हो गया. वहीं जब इस बारे में गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.
बता दें कि आज से हरियाणाा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इन परीक्षाओं में कुल 7 लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी प्रदेश भर में 1685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे जिनमें 10वीं के तीन लाख 61 हजार 329 परीक्षार्थी तो 12वीं के दो लाख 32 हजार 157 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं मुक्त विद्यालय के 10वीं के 89 हजार 423 तो 12वीं के 58 हजार 551 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी परीक्षााएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज