सोनापत: खरखौदा में एक बार फिर एक बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक हफ्ते के अंदर खरखौदा के वार्ड संख्या एक से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि भगवान सिंह कॉलोनी में संक्रमित मिला ये व्यक्ति बैंक ऑफ बरोदा में गुरुग्राम में कार्यरत है.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर नितिन फलस्वाल ने बताया कि मंगलवार को खरखौदा में एक बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसको सोनीपत में इलाज के लिए कोरोना स्पेशल एम्बुलेंस से भेजा गया. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को खरखौदा के सामान्य अस्पताल में कोरोना जांच के लिए बुलाया गया.
ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'
सोनीपत में कोरोना वायरस का नया मामला आने के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 658 हो चुकी है. वहीं मंगलवार को 42 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया था. जिले में अब तक कोरोना वायरस के चलते 9 लोगों की जान जा चुकी है.