ETV Bharat / state

सोनीपत: वीरवार को सामने आए 82 नए कोरोना केस, 1468 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

प्रदेश में कोरोना वायरस के केस तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सोनीपत से 82 नए केस सामने आए.

वीरवार को सामने आए 82 नए कोरोना केस
वीरवार को सामने आए 82 नए कोरोना केस
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:51 AM IST

सोनीपत: प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को सोनीपत से 82 नए कोरोना के मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1468 तक पहुंच गया है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 14 महिला मरीज शामिल हैं. खास बात ये है कि राई स्थित डेनब्लॉक कंपनी में भी 34 नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 82 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐेसे में जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 1468 हो गया है.

कंपनी में मिले नए पॉजिटिव मरीजों में 44 वर्षीय व्यक्ति, 27 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय युवक, 43 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 31वर्षीय युवक, 45 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, 49 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय व्यक्ति, 39 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक तथा 33 वर्षीय युवक और 38 वर्षीय युवक शामिल है.

शहरी क्षेत्र में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत ईसी कालोनी ओसराम चौक में 23 वर्षीय महिला, सेक्टर 14 में 36 वर्षीय युवक, पटेल नगर में 65 वर्षीय वृद्घ व्यक्ति, जवाहर नगर में 33 वर्षीय युवक, केडीएम स्कूल के निकट 36 वर्षीय युवक, पंचम नगर में 83 वर्षीय वयोवृद्घ व्यक्ति, कुंडली स्थित निफ्टम कैम्पस में 25 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय युवक, राजीव कालोनी में 32 वर्षीय युवक, सेक्टर 12 में 61 वर्षीय वृद्घ, तारा नगर में 15 वर्षीय लडक़ी, सेक्टर 14 में 53 वर्षीय बुजुर्ग व 48 वर्षीय महिला (पति - पत्नी), फरास खाना में 73 वर्षीय वयोवृद्घ व्यक्ति, शिव कालोनी में 15 वर्षीय लडक़ा, सेक्टर 8 में 19 वर्षीय नवयुवक, इंडियन कालोनी में 19 वर्षीय नवयुवति, हरी नगर सोनीपत में 28 वर्षीय युवक तथा गोपाल नगर में 40 वर्षीय महिला और मयूर विहार गली नम्बर 26 में 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए है।

ग्रामीण क्षेत्र में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीज

ग्रामीण क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि गोहाना में 25 वर्षीय युवक व 21 वर्षीय युवक, बाघडू़ में 65 वर्षीय वृद्घ महिला, दिपालपुर में 24 वर्षीय युवक, जाखौली में 52 वर्षीय महिला, बडौली में 40 वर्षीय युवक, राई में 49 वर्षीय महिला, कुंडली में 62 वर्षीय वृद्घ व्यक्ति, प्याऊ मनियारी में 60 वर्षीय वृद्घ महिला, बीसवांमील में 12 वर्षीय लडक़ा, दहिसरा में 26 वर्षीय युवक, ककरोई के छोटा पाना में 37 वर्षीय युवक, असावरपुर में 8 वर्षीय बालक, प्याऊ मनियारी में 31 वर्षीय युवक, पांची में 49 वर्षीय व्यक्ति, जगदीशपुर में 8 वर्षीय बालिका व 50 वर्षीय महिला, गन्नौर के बड़ी गांव में 28 वर्षीय युवक, कुंडली में 20 वर्षीय महिला, गढ़ी बाला में 32 वर्षीय महिला व गोहाना की चौपड़ा कालोनी में 32 वर्षीय युवक तथा बरोदा मे ं27 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव मिले है।Conclusion:इनके अलावा सोनीपत जिला के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना पोजिटिव मरीज पाए गए है। समाचार लिखे जाने तक इनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी थी। इनमें 22 वर्षीय युवक, 75 वर्षीय वयोवृद्घ व्यक्ति, 17 वर्षीय लडक़ा, 40 वर्षीय युवक तथा 26 वर्षीय युवक सम्मलित है.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत

सोनीपत: प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को सोनीपत से 82 नए कोरोना के मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1468 तक पहुंच गया है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 14 महिला मरीज शामिल हैं. खास बात ये है कि राई स्थित डेनब्लॉक कंपनी में भी 34 नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 82 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐेसे में जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 1468 हो गया है.

कंपनी में मिले नए पॉजिटिव मरीजों में 44 वर्षीय व्यक्ति, 27 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय युवक, 43 वर्षीय व्यक्ति, 26 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 31वर्षीय युवक, 45 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, 49 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय व्यक्ति, 39 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक तथा 33 वर्षीय युवक और 38 वर्षीय युवक शामिल है.

शहरी क्षेत्र में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत ईसी कालोनी ओसराम चौक में 23 वर्षीय महिला, सेक्टर 14 में 36 वर्षीय युवक, पटेल नगर में 65 वर्षीय वृद्घ व्यक्ति, जवाहर नगर में 33 वर्षीय युवक, केडीएम स्कूल के निकट 36 वर्षीय युवक, पंचम नगर में 83 वर्षीय वयोवृद्घ व्यक्ति, कुंडली स्थित निफ्टम कैम्पस में 25 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय युवक, राजीव कालोनी में 32 वर्षीय युवक, सेक्टर 12 में 61 वर्षीय वृद्घ, तारा नगर में 15 वर्षीय लडक़ी, सेक्टर 14 में 53 वर्षीय बुजुर्ग व 48 वर्षीय महिला (पति - पत्नी), फरास खाना में 73 वर्षीय वयोवृद्घ व्यक्ति, शिव कालोनी में 15 वर्षीय लडक़ा, सेक्टर 8 में 19 वर्षीय नवयुवक, इंडियन कालोनी में 19 वर्षीय नवयुवति, हरी नगर सोनीपत में 28 वर्षीय युवक तथा गोपाल नगर में 40 वर्षीय महिला और मयूर विहार गली नम्बर 26 में 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए है।

ग्रामीण क्षेत्र में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीज

ग्रामीण क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि गोहाना में 25 वर्षीय युवक व 21 वर्षीय युवक, बाघडू़ में 65 वर्षीय वृद्घ महिला, दिपालपुर में 24 वर्षीय युवक, जाखौली में 52 वर्षीय महिला, बडौली में 40 वर्षीय युवक, राई में 49 वर्षीय महिला, कुंडली में 62 वर्षीय वृद्घ व्यक्ति, प्याऊ मनियारी में 60 वर्षीय वृद्घ महिला, बीसवांमील में 12 वर्षीय लडक़ा, दहिसरा में 26 वर्षीय युवक, ककरोई के छोटा पाना में 37 वर्षीय युवक, असावरपुर में 8 वर्षीय बालक, प्याऊ मनियारी में 31 वर्षीय युवक, पांची में 49 वर्षीय व्यक्ति, जगदीशपुर में 8 वर्षीय बालिका व 50 वर्षीय महिला, गन्नौर के बड़ी गांव में 28 वर्षीय युवक, कुंडली में 20 वर्षीय महिला, गढ़ी बाला में 32 वर्षीय महिला व गोहाना की चौपड़ा कालोनी में 32 वर्षीय युवक तथा बरोदा मे ं27 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव मिले है।Conclusion:इनके अलावा सोनीपत जिला के कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना पोजिटिव मरीज पाए गए है। समाचार लिखे जाने तक इनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी थी। इनमें 22 वर्षीय युवक, 75 वर्षीय वयोवृद्घ व्यक्ति, 17 वर्षीय लडक़ा, 40 वर्षीय युवक तथा 26 वर्षीय युवक सम्मलित है.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.