सोनीपत: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की पहुंच सोनीपत जेल तक भी हो गई है. सोनीपत जेल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 8 नए केस सामने आए. जबकि बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में 16 नए मामले आए. जिले में मंगलवार को आए 110 नए केसों के बाद कुल आंकड़ा 7743 तक पहुंच गया है. इन 110 केस में से 25 महिलाएं भी शामिल हैं.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में मंगलवार शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 110 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गये हैं. इनमें 25 महिला मरीज भी शामिल हैं. इनके जुड़ाव से जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 7743 हो गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई है. कोरोना वायरस के नए केस जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. एचएसआईआईडीसी बड़ी में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16 नए केस व जिला जेल सोनीपत में आठ नए केस मिले हैं.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को हरियाणा में मिले 1795 मरीज, रिकवर हुए 2892