ETV Bharat / state

सोनीपत जिले में मिले 75 नए कोरोना पॉजिटिव केस - सोनीपत कोरोना अपडेट

सोनीपत जिले में गुरूवार को शाम तक कोविड-19 के 75 नए पॉजिटिव केस पाए गये हैं, जिनमें से 23 महिलाएं मरीज हैं. कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों के मिलने से सोनीपत जिले में कुल आंकड़ा बढ़कर 9,237 हो गया है.

75 new corona positive cases found in sonipat district on thursday
सोनीपत जिले में मिले 75 नए कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:53 PM IST

सोनीपत: जिले में गुरूवार को शाम तक कोविड-19 के 75 नए पॉजिटिव केस पाए गये हैं, जिनमें से 23 महिलाएं मरीज हैं. कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों के मिलने से सोनीपत जिले में कुल आंकड़ा बढ़कर 9,237 हो गया है. जिला उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी है.

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाए गए हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड बस स्टैंड, गोहाना में एक, सोनीपत के सेक्टर-14 में तीन, वेस्ट राम नगर सोनीपत में एक, शांति नगर में एक, ओमैक्स सिटी में एक, महावीर कॉलोनी में एक मरीज समेत अन्य जगहों से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव सैदपुर, चिढ़ाना, कक्रोई समेत अन्य ग्रामीण इलाकों से कोरोना के मामले सामने आए हैं.

जिला उपायुक्त का कहना है कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस करना शुरु कर दिया है और जिन लोगों का पता लगा पाया है उन्हें होम आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. बता दें कि हरियाणा में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 1,44,302 तक पहुंच गया है और कोरोना वायरस की वजह से 1,600 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूल, छात्रों के चेहरों पर दिखी खुशी

सोनीपत: जिले में गुरूवार को शाम तक कोविड-19 के 75 नए पॉजिटिव केस पाए गये हैं, जिनमें से 23 महिलाएं मरीज हैं. कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों के मिलने से सोनीपत जिले में कुल आंकड़ा बढ़कर 9,237 हो गया है. जिला उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी है.

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाए गए हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड बस स्टैंड, गोहाना में एक, सोनीपत के सेक्टर-14 में तीन, वेस्ट राम नगर सोनीपत में एक, शांति नगर में एक, ओमैक्स सिटी में एक, महावीर कॉलोनी में एक मरीज समेत अन्य जगहों से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव सैदपुर, चिढ़ाना, कक्रोई समेत अन्य ग्रामीण इलाकों से कोरोना के मामले सामने आए हैं.

जिला उपायुक्त का कहना है कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस करना शुरु कर दिया है और जिन लोगों का पता लगा पाया है उन्हें होम आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. बता दें कि हरियाणा में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 1,44,302 तक पहुंच गया है और कोरोना वायरस की वजह से 1,600 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूल, छात्रों के चेहरों पर दिखी खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.