सोनीपत: रविवार को सोनीपत में कोरोना के 71 नए केस सामने आए. जिनमें 18 महिला मरीज भी शामिल हैं. नये मरीजों के जुड़ाव से जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9393 हो गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी. ज़िले में 48 कोरोना मरीज़ जान भी गवाँ चुके हैं.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाए गए हैं. इससे पहले शनिवार को एक दिन में हरियाणा 1148 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन ठीक हुए मरीजों ने चिंता की लकीर को धुंधला कर दिया है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 271 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 159, हिसार 118, सोनीपत 47, रोहतक 129, पंचकूला 37, सिरसा 72 और पलवल में 26 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,49,081 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,265 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 64 नए केस मिले, 94 को अस्पताल से मिली छुट्टी