सोनीपत: जिले में कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है. शनिवार को जिले में कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए. शनिवार को आए नए कोरोना मरीजों में 13 महिला मरीज भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2959 हो गया है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पॉजिटिव मामले ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. इनमे विभिन्न आयुवर्गों के मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को आए नए कोरोना वायरस मरीजों में 13 महिला मरीज भी शामिल हैं.
बता दें कि, शनिवार को हरियाणा में 793 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 35 हजार पार हो गई है, जिनमें से 29 हजार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हरियाणा में कोरोना रिकवरी दर 81 प्रतिशत को पार कर गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने वाले योद्धाओं के साथ हो रहा ऐसा सलूक